Monday, November 17, 2025
27 C
Surat

Daily Horoscope : वृषभ वालों को भाग्य का साथ, मिथुन और कन्या राशि वालों को होगा धनलाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल


Last Updated:

Daily Horoscope : कर्क राशि वाले अगर आप अकेले हैं तो आपको आज अनेक प्रस्ताव मिल सकते हैं. वह व्यक्ति भी आज आपको प्रस्ताव भेज सकता है, जिससे आप आकर्षित रहे हैं पर निर्णय लेने में जल्दबाजी ना करें. समय की प्रतीक्ष…और पढ़ें

मिथुन और कन्या राशि वालों को होगा धनलाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल

मेष : आज आप थोड़े तनाव में रह सकते हैं. आज से आपको बुरी आदतों को छोड़ देना चाहिए. जीवनसाथी के साथ मधुरता रहेगी. आज आप कुछ ऐसा करने से बचें जिससे आपको बाद में पछताना पड़े. इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं. राजनीतिक क्रिया-कलापों में सक्रियता काफी तेज होगी. नियोजित परिश्रम द्वारा कार्य पूर्ण होने के आसार हैं. आप यह जानकर बहुत उदास महसूस करेंगे कि कोई ऐसा जिसपर आपने हमेशा विश्वास किया, दरअसल उतना भरोसेमंद नहीं है. विरोधियों पर आप काबू करने में सफल रहेंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियों में इजाफा होगा.

वृषभ : आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा. छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा. किसी सरकारी काम के लिए जा रहे हैं तो जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाना ना भूलें. लवमेट के साथ किसी हिल स्टेशन पर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा, कोई बड़ा प्रोजाक्ट हाथ लग सकता है. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. आज दिल खोलकर एक-दूसरे से बातें शेयर करें. माता-पिता के साथ किसी धार्मिक समारोह में जाएंगे, मानसिक शांति मिलेगी. बड़ों का आशीर्वाद लेकर घर से निकलें, आपका दिन मंगलमय होगा.

मिथुन : आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है. कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें. अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएँ. आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा. घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं. सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है. नाते-रिश्तेदार तरक़्क़ी और समृद्धि के लिए नयी योजनाएँ लाएंगे. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है.

Holi 2025: होली के बाद ये 3 राशियां रखें विशेष ध्यान, कहीं राहु-केतु इनका काम ना कर दें खराब

कर्क : अगर आप अकेले हैं तो आपको आज अनेक प्रस्ताव मिल सकते हैं. वह व्यक्ति भी आज आपको प्रस्ताव भेज सकता है, जिससे आप आकर्षित रहे हैं पर निर्णय लेने में जल्दबाजी ना करें. समय की प्रतीक्षा करें और किसी के प्रति आज गंभीर रूप से सोचने से बचें. आज आपका दिन मौज-मस्ती का है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. चिंता से मुक्ति का अनुभव करेंगे. व्यवस्थित रूप से आर्थिक विषयों का आयोजन कर सकेंगे. अपनी कलात्मक सूझ को निखार कर सकेंगे. आज महिला मित्रों से लाभ होना संभव है. मित्रों के साथ किसी प्राकृतिक पर्यटन स्थल पर जाने की योजना बन सकती है.

सिंह : इस दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. आज आप हर चुनौती का ड़टकर सामना करेंगे. छात्रों को आज थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, मेहनत का फल जरूर मिलेगा. करियर संबंधी चुनाव के लिए आप गुरू से परामर्श ले सकते है. भाई-बहन के बीच में अनबन हो सकती है, गुस्से पर काबू रखें. दोस्त के साथ मिलकर नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं, आपको लाभ होगा. माता की सेहत का खास ध्यान रखें, उन्हें ताजे फलों और हरी सब्जियों का सेवन कराएं. रोज सुबह सूर्य भगवान को नमस्कार करें.

कन्या : आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है. लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी. आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें. किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें. सहकर्मियों से उम्मीद के मुताबिक़ सहयोग नहीं मिलेगा; लेकिन धैर्य का दामन थामे रहें. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है.

Holi Ke Upay: धन प्राप्ति के लिए होली के दिन कर लें सिर्फ एक छोटा सा उपाय, तुरंत दिखेगा चमत्कारिक लाभ!

तुला : आज धार्मिक आस्था बढ़ेगी. संतों का सान्निध्य प्राप्त हो सकता है. राजीनीति से जुड़ें लोगों को पद मिल सकता है. पारिवारिक माहौल यथावत रहेगा. प्रशासन से जुड़े लोग अधिक व्यस्त रहेंगे. अपरिचित व्यक्तियों पर विश्वास नहीं करें. बिगड़े संबंधों में सुधार आएगा तथा पुराने कार्य बनने से उत्साह एवं प्रसन्नता में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा. लम्बे वक़्त से चली आ रही बीमारी से निजात पा सकते हैं. पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नजर आ रही है.

वृश्चिक : आज आप काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे. किसी भी काम को शुरू करने से पहले बड़ों की सलाह जरूर लें. आज किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचें, अपने गुस्से पर भी काबू रखें. नया फर्नीचर खरीदने के लिए दिन अच्छा है. आज आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो जाएगा. आप काफी टेंशन फ्री फील करेंगे. इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर्स के लिए दिन बेहतरीन है, किसी प्रॉपर्टी के लेन-देन से आपको बड़ा फायदा हो सकता है. ऑफिस में बॉस से थोड़ी अनबन हो सकती है, सोच-विचार कर बात करें. गाय के घी का दान करें, मनोकामना पूरी होगी.

धनु : किसी भी क़ीमत पर अपना आपा न खोएं. नहीं तो परिवार में कभी न मिटने वाली दरार पड़ सकती है. अगर आप कोशिश करें तो आप शांति और तालमेल बनाए रखने में क़ामयाब रहेंगे. एक बंटा हुआ घर बिखर जाता है. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ. आपका माता-पिता की सेहत पर ध्यान न देना ख़तरनाक साबित हो सकता है और उनकी बीमारी को लम्बा खींच सकता है. राहत के लिए तत्काल डॉक्टर की सलाह लें. अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें. किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें. अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है.

Astro Tips: इन ज्योतिष उपायों को करने से समाज में बढ़ेगा मान-सम्मान और रुतवा, एकबार शुरू करके तो देखें

मकर : बुरी आदतों को छोड़ने के लिए आज का दिन श्रेष्ठ है. राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. आय और व्यय में संतुलन बनाकर रखें. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे. चली आ रही समस्या का निदान होगा. आज आपका सामाजिक जीवन बहुत सी गतिविधियों से भरा रहेगा. आप अपने दोस्तों के साथ खूब मजा करेंगे और साथ ही अपने काम में मिली सफलता का भी मजा लेंगे. इस समय का पूरा आनन्द लें क्योंकि बाद में आपको बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आपका जीवनसाथी आपकी जरूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं.

मीन : ज़्यादा पेट भरकर खाने से और मदिरा-सेवन से बचें. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा. घटती घरेलू ज़िम्मेदारी और रुपये-पैसे को लेकर वाद-विवाद के चलते आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है. कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा. अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है. मुमकिन है कि यह आपके वैवाहिक जीवन के सबसे ख़राब दिनों में से एक हो.

homeastro

मिथुन और कन्या राशि वालों को होगा धनलाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-rashifal-daily-horoscope-mesh-to-meen-rashi-daily-rashifal-today-11-march-2025-tuesday-vrasabh-rashi-walo-ko-milega-bhagya-ka-sath-9090574.html

Hot this week

Topics

2026 Numerology Predictions। मूलांक 1 से 4 वालों का कैसा रहेगा साल 2026

2026 Numerology Predictions: नया साल हमेशा नई उम्मीदें,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img