Daily Lucky Tarot Horoscope 24 December : कल साल 2025 की अंतिम 24 तारीख और दिन बुधवार है. बुधवार का दिन प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश और ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह को समर्पित है. इस दिन चंद्रमा मकर उपरांत कुंभ राशि पर संचार करने वाले हैं और उत्तर दिशा की तरफ दिशा शूल लग रहा है. कल हर्षण योग के साथ सूर्य और मंगल ग्रह की युति से आदित्य मंगल योग बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. शुभ योग का लाभ 23 दिसंबर वृश्चिक, मकर, मीन समेत 5 टैरो कार्ड्स राशिफल वालों को मिलने वाला है. इन टैरो कार्ड्स वाले कल अपने वाणी और व्यक्तित्व से सभी को प्रभावित करेंगे और नौकरी करने वालों को न्यू ईयर की छुट्टी भी मिल सकती है. आइए जानते हैं साल की अंतिम 24 तारीख का दिन इन टैरो कार्ड्स राशिफल वालों के लिए कैसा रहने वाला है…
मेष (सेवन ऑफ़ कप्स) का टैरो राशिफल (Aries Lucky Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स के अनुसार, 24 तारीख के दिन मेष राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है. मेष राशि वालों को भाग्य का हर कदम पर साथ मिलेगा और गणेशजी की कृपा से पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में चल रहे सभी विघ्न दूर हो जाएंगे. आप शायद एक बड़े मौके का इंतज़ार कर रहे हैं जो आपके फील्ड में महत्वपूर्ण फायदे और ग्रोथ मिले, गणेशजी की कृपा से आपकी इच्छा पूरी होगी और सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो बुधवार का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है, भविष्य में आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. पिताजी की सेहत को लेकर चिंतित हैं तो कल आपकी चिंता दूर होगी और सेहत में सुधार आने से शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत नजर आएंगे. इस राशि के नौकरी पेशा जातक कामकाज से अपनी स्थिति मजबूत करने पर ध्यान देंगे, दिए गए काम समय पर पूरे करेंगे और सीनियर्स को अपनी काबिलियत और स्किल्स दिखाएंगे.
कन्या (दी हाई प्रीस्टेस) का टैरो राशिफल (Virgo Lucky Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स के अनुसार, 24 तारीख के दिन कन्या राशि वालों के लिए बेहद स्पेशल रहने वाला है. कन्या राशि वाले अगर मकान व वाहन खरीदना चाहते हैं तो बुधवार के दिन गणेशजी की कृपा से आपकी इच्छा पूरी होगी और न्यू ईयर पर कहीं बाहर जाने की योजना भी बनाएंगे. परिवार में अगर कोई टेंशन चल रही है तो बातचीत के माध्यम से वह दूर होगी और सदस्यों के बीच आपसी प्रेम मजबूत होगा. आपके पास एक के बाद एक कई मौके मिलेंगे, जिससे आपकी स्थिति मजबूत होगी और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी करने वाले सभी टारगेट पूरा करने में सक्षम होंगे, जिससे अधिकारियों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. प्रियजनों के साथ आपके जो भी मतभेद थे, वे खुली बातचीत से सुलझ रहे हैं और आप अपने रिश्ते में मिठास वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं.
वृश्चिक (नाइट ऑफ कप्स) का टैरो राशिफल (Scorpio Lucky Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स के अनुसार, 24 तारीख के दिन वृश्चिक राशि वालों को अटके धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं और सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा. जब आप किसी काम को पूरा करने का मन बना लेते हैं, तो आप पूरी लगन से सफल होने के लिए पूरी तरह से समर्पित हो जाते हैं और यही समर्पण आपको आगे बढ़ाने में मदद करेगा. बिजनेस में तरक्की के लिए सोचने के पुराने तरीकों से बाहर निकलने की कोशिश करें, क्योंकि नए आइडिया अपनाए तभी आपके व्यापार की ग्रोथ बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वृश्चिक राशि वाले अगर किसी कोर्ट-कचहरी के मामले में फंसे हुए हैं तो कल आपको राहत मिलती दिखाई दे रही है. वैवाहिक जीवन की बात करें तो अगर जीवनसाथी के साथ कोई अनबन चल रही है तो वह दूर हो जाएगी और न्यू ईयर पर कहीं बाहर जाने की प्लानिंग भी करेंगे.
मकर (क्वीन ऑफ वैंड्स) का टैरो राशिफल (Capricorn Lucky Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स के अनुसार, 24 तारीख के दिन मकर राशि वालों की सुख-सुविधाएं बढ़ने के योग बन रहे हैं और गणेशजी की कृपा से सभी टेंशन एक एक करके खत्म होती जाएंगी. आपकी सोच और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आएगा, जिससे कई लोगों से आपकी दोस्ती होगी और समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा. अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कल उसका श्रीगणेश करना शुभ होगा और भविष्य में अच्छा फायदा भी मिलेगा. नौकरी पेशा जातकों की बात करें तो आपकी सिंपल और विनम्र पर्सनैलिटी की वजह से आप सीनियर्स के पसंदीदा हैं और ऑफिस में अपना सौ फीसदी भी देंगे. आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों में आ रहीं अड़चन गणेशजी की कृपा से दूर होंगी और काफी समय बाद किसी पुराने दोस्त से मिलने का मौका मिलेगा, जिससे आपकी खुशियों में इजाफा होगा.
मीन (टैम्परेन्स) का टैरो राशिफल (Pisces Lucky Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स के अनुसार, 24 तारीख के दिन मीन राशि वालों की स्थिति में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. ग्रहों का शुभ फल आपको प्राप्त होगा और कई अटके हुए सरकारी कार्य संपन्न भी होंगे. अगर आप काफी समय मकान व वाहन खरीदना चाहते हैं तो कल गणेशजी की कृपा से आपकी इच्छा पूरी हो सकती है. इस राशि के जो जातक काफी समय से रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उनको शुभ समाचार मिल सकता है. वहीं जो लोग काम कर रहे हैं, उनको न्यू ईयर की छुट्टी मिल सकती है. वहीं लव लाइफ की बात करें तो पॉजिटिविटी पर ध्यान देने से, आपको रिलेशन में अपने आप सुधार दिखेगा और अपने रिलेशन के बारे में घरवालों को जानकारी दे सकते हैं. इस राशि के छात्रों की एकाग्रता बढ़ेगी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को गुरुजनों का पूरा साथ मिलेगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-daily-lucky-tarot-card-reading-horoscope-24-december-2025-aditya-mangal-yog-favorable-for-mesh-kanya-makar-and-these-five-tarot-cards-rashifal-prediction-in-hindi-ws-kl-9988612.html







