Daily Lucky Tarot Horoscope 6 December : कल साल 2025 की अंतिम 6 तारीख और दिन शनिवार है. शनिवार का दिन न्याय के देवता और कर्म के कारक ग्रह शनिदेव को समर्पित है. 6 दिसंबर को चंद्रमा बुध ग्रह की राशि मिथुन में संचार करने वाले हैं और पूर्व दिशा का दिशा शूल रहने वाला है. 6 दिसंबर को हर कार्य का दोगुना फल देने वाला द्विपुष्कर योग बन रहा है, जिससे कल के दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. द्विपुष्कर योग का फायदा कल 5 टैरो कार्ड्स राशिफल वालों को मिलने वाला है. इन टैरो राशियों को परिवार के साथ घूमने जाने का मौका मिलेगा और रोजगार की तलाश करने वालों को शुभ समाचार मिल सकता है. आइए जानते हैं साल की अंतिम 6 तारीख इन 5 टैरो कार्ड्स राशिफल वालों के लिए कैसा रहने वाला है…
मेष (टेन ऑफ़ कप्स) का टैरो राशिफल (Aries Lucky Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स के अनुसार, 6 तारीख मेष राशि वालों के लिए शुभ रहने वाली है. मेष राशि वाले अगर काफी समय से मकान व फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो कल आपकी इच्छा पूरी हो सकती है. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो भविष्य में आपको अच्छा मुनाफा मिलने के योग बन रहे हैं. मेष राशि वाले न्यू ईयर पर परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं और लंबे समय के बाद उनके साथ खुशी के पल बिताने का मौका भी मिलेगा. इस राशि के नौकरी पेशा जातकों के ऑफिस में अच्छा माहौल रहेगा और अधिकारियों के साथ संबंध मजबूत होंगे. अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो 6 तारीख आपके लिए काफी लकी साबित होने वाली है.
कन्या (फ़ाइव ऑफ़ स्वॉर्ड्स) (Virgo Lucky Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स के अनुसार, 6 तारीख कन्या राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाली है. कन्या राशि वालों को कल दोस्तों से अटके धन की प्राप्ति हो सकती है और आपके कई अधूरे कार्य पूरे हो सकते हैं. इस राशि के जो जातक काफी समय से विदेश में घूमने या नौकरी के लिए जाना चाहते हैं तो कल उनकी इच्छा पूरी हो सकती है. कन्या राशि वालों को अच्छे और बुरे दोनों तरह के अनुभव आगे बढ़ने और खुद का एक बेहतर वर्जन बनने में मदद कर सकता है. अभी अच्छा समय है, बिजनेस में अच्छे मौके मिल सकते हैं और आप सही मौके चुनकर आगे बढ़ने की कोशिश कर सकते हैं. जिन कपल्स के बच्चे नहीं हैं, उनको कल शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे पूरे परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा.
वृश्चिक (दी मून) का टैरो राशिफल (Scorpio Lucky Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स के अनुसार, 6 तारीख वृश्चिक राशि वालों के लिए शानदार रहने वाली है. वृश्चिक राशि वालों को जीवन में आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे और किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाकात हो सकती है. शुभ योग के प्रभाव से वृश्चिक राशि वालों का धर्म कर्म के कार्यों में काफी मन लगेगा और दान पुण्य के कार्यों पर कुछ धन भी खर्च कर सकते हैं. अगर कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसे हुए हैं तो आपको कल इससे मुक्ति का मार्ग मिलने की संभावना बन रही है. आपको अपने काम के फील्ड में किसी नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है और आपको विदेश घूमने का भी मौका मिल सकता है. इस राशि के नौकरी व कारोबारियों को कल अच्छा फायदा होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
मकर (नाइट ऑफ़ कप्स) का टैरो राशिफल (Capricorn Lucky Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स के अनुसार, 6 तारीख मकर राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाली है. मकर राशि वालों को कल पुरानी, खुशनुमा यादें दिल को सुकून दे सकती हैं, खासकर वे यादें जो किसी खास इंसान से जुड़ी हों और आपको पुराने अच्छे दिनों में वापस ले जाएंगी. पारिवारिक रिश्ते बेहतर होते दिख रहे हैं और घरेलू कार्यों में भाई-बहन का पूरा साथ मिलेगा. घर पर जल्द ही कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिससे सभी घरवाले काफी खुश नजर आ रहे हैं. अगर प्रॉपर्टी संबंधित चीजों में विवाद बना हुआ है तो कल किसी बड़े की सलाह से सभी के अधिकारों का सम्मान करते हुए, एक सही समझौता किया जा सकता है.
कुंभ (सेवन ऑफ कप्स) का टैरो राशिफल (Aquarius Lucky Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स के अनुसार, 6 तारीख कुंभ राशि वालों के लिए फायदेमंद रहने वाला है. शुभ योग के प्रभाव से कुंभ राशि वालों को अटके धन की प्राप्ति होगी और हर कदम कदम पर भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कोई दोस्त जिससे आप कुछ समय से नहीं मिले हैं, दूर से आपसे मिलने आ सकता है, यह मुलाकात आपके लिए एक अच्छा मौका लाएगी. अगर आप पार्टनरशिप में बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको अच्छा लाभ होगा. कामों को पूरा करने के लिए एक ही तरीके पर फोकस करने से आपकी और आपके साथ काम करने वालों की कोशिशें ज़्यादा सफल होंगी. आप एक क्रिएटिव और कल्पनाशील इंसान हैं, आप बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अपनी क्रिएटिविटी और कल्पना का इस्तेमाल कर सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-daily-lucky-tarot-card-reading-horoscope-6-december-2025-dwipushkar-yoga-auspicious-for-mesh-makar-kumbh-and-these-five-tarot-cards-rashifal-prediction-in-hindi-ws-kl-9932862.html







