Wednesday, October 1, 2025
25.1 C
Surat

Daridra Yoga Remedies: पाई-पाई को मोहताज कर देने वाला शाप! कहीं आपकी कुंडली में तो नहीं छिपा गरीबी का ग्रह?


Last Updated:

Daridra Yoga Remedies: अगर पैसा टिकता नहीं या हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है, तो आपकी कुंडली में दरिद्र योग हो सकता है. जानिए किन गलतियों से बनता है यह भयावह योग और कैसे इससे छुटकारा पाया जा सकता है.

X

आर्थिक

आर्थिक तंगी दूर करने का उपाय.

हाइलाइट्स

  • दरिद्र योग व्यक्ति को गरीबी और बदकिस्मती में धकेलता है.
  • अनैतिक कर्म करने से कुंडली में दरिद्र योग बनता है.
  • पूजा पाठ और सही कर्म से दरिद्र योग को सुधारा जा सकता है.

शिखा श्रेया/रांची: कितनी भी मेहनत करो, फिर भी जेब खाली रहती है? पैसा आता ही नहीं या आते ही उड़ जाता है. हर वक्त तंगहाली और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. अगर ऐसा है, तो सावधान हो जाइए. हो सकता है कि आपकी कुंडली में दरिद्र योग बन चुका हो. ये एक ऐसा खतरनाक योग है, जो इंसान को गरीबी, बदकिस्मती और कंगाली के अंधेरे गर्त में धकेल देता है.

क्यों बनता है दरिद्र योग?
रांची के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे के अनुसार, दरिद्र योग किसी सामान्य ग्रह दोष की तरह नहीं, बल्कि पिछले और वर्तमान जन्म के पापों का परिणाम होता है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में यह योग बन जाए, तो चाहे वह कितनी भी मेहनत कर ले, धन उसे छू तक नहीं पाता.

दरअसल, कुछ काम ऐसे होते हैं जैसे कि महिलाओं पर हाथ उठाना, अनैतिक कार्य करना, गाली गलोज करना, माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार करना, गुरु का अपमान करना, महिला के साथ या अनजान स्त्री के साथ गलत कर्म करना या हत्या जैसी चीज करना.ऐसे कर्म करने वाले व्यक्ति के कुंडली में दरिद्रयोग का निर्माण होता है.हालांकि, अगर कोई व्यक्ति सुधारना चाहता है तो इसके भी उपाय है.

ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे आगे बताते हैं, इस तरह का अनैतिक कार्य के अलावा कई बार देखा जाता है दूसरों की संपत्ति बेईमानी से हड़प लेना, अपने माता-पिता को बहुत ही कष्ट देना, संत महात्माओं का तिरस्कार करना.ऐसे व्यक्ति को भगवान भी क्षमा नहीं करते और व्यक्ति को अपने आने वाले जन्म में इसके कर्म भोगने हीं पड़ते हैं.

दरिद्र योग को खत्म करने के उपाय
ज्योतिष आचार्य बताते हैं, योग को सुधारे भी जा सकते हैं अगर आपकी कुंडली में दरिद्र योग है और आपको ऐसा लगता है कि आपकी स्थिति सुधारनी चाहिए तो कुछ पूजा पाठ और बीज मंत्र होता है, जिसके उच्चारण करने से काफी फायदा होता है.लेकिन इन सब चीज से अधिक फायदा तब होगा, जब आप अपने कर्मों को शुद्ध करेंगे.यानी जो भी आप कार्य कर रहे हैं भगवान को समर्पित होकर और धर्म के रास्ते पर चले.

क्योंकि, किसी भी कर्मकांड से ऊपर कर्म होता है तो जब तक आपका कर्म सही नहीं होगा,साफ सफाई साफ से नहीं रहेंगे, दिनचर्या को व्यवस्थित नहीं करेंगे.तब तक कुछ नहीं हो पाएगा. और अगर आप यह सारे काम करते हैं तो धीरे-धीरे आपकी स्थिति जरूर सुधरेगी.हां! वो बात अलग है कि आप राजा नहीं बन पाएंगे.लेकिन आपको पाई पाई को नहीं तरसना पड़ेगा.यह बात तो निश्चित है.

homeastro

पाई-पाई को तरसाने वाला शाप! कहीं आपकी कुंडली में तो नहीं गरीबी का ग्रह?

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-daridra-yoga-financial-problems-astrology-remedies-local18-9074919.html

Hot this week

Topics

Dussehra Delhi 2025। रावण दहन स्थल दिल्ली

Last Updated:October 02, 2025, 03:20 ISTDussehra Celebration Delhi:...

Dussehra Festival Varanasi। दशहरा वाराणसी

Dussehra Festival Varanasi: दशहरा का त्योहार हर साल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img