Last Updated:
Personality By Lip Colour : होंठों का रंग केवल रंग नहीं, व्यक्तित्व का आईना होता है. जिनके होंठ डार्क या काले होते हैं, वे जिंदगी को अपने तरीके से जीते हैं. उनके भीतर एक ठहराव, सोच की गहराई और रिश्तों के लिए सच्चाई होती है. ऐसे लोग न सिर्फ भरोसे के लायक होते हैं बल्कि समाज में एक मजबूत पहचान भी बनाते हैं.

गहराई से सोचने वाले
डार्क लिप्स वाले लोग दिखने में चाहे जितने शांत क्यों न लगें, उनके भीतर एक अलग ही दुनिया चल रही होती है. ये किसी भी बात को सतही तौर पर नहीं लेते, बल्कि हर चीज को गहराई से समझने की कोशिश करते हैं. सोच-समझकर बोलना और फैसले लेना इनकी पहचान होती है.
डार्क होंठों वाले लोग कई बार जिद्दी लग सकते हैं, लेकिन यही जिद उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करती है. इन्हें अगर किसी चीज को पाना हो, तो ये तब तक मेहनत करते हैं जब तक वो चीज मिल न जाए. अपने रास्ते खुद बनाते हैं और हर मुश्किल को पार करने का जज्बा रखते हैं.
भावनाओं को छुपाने वाले
इन लोगों के लिए भावनाएं बहुत मायने रखती हैं. लेकिन ये उन्हें खुलकर दिखाते नहीं. इनके चेहरे के पीछे कई बार बहुत सारी भावनाएं छुपी होती हैं जिन्हें सिर्फ गहराई से जानने वाला ही समझ सकता है. ये दूसरों की तकलीफ को महसूस करते हैं, लेकिन खुद की तकलीफ को छुपा लेते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-personality-by-lip-colour-dark-lips-personality-traits-in-hindi-ws-ekl-9615959.html