दिल्ली: राजधानी दिल्ली-NCR वालों की मुश्किलें अब और बढ़ने जा रही हैं. क्योंकि इस सप्ताह दो दिन दिल्ली-NCR के लिए बारिश का अलर्ट दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से जारी किया गया है. सोमवार को नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में बारिश होने की संभावना मौसम केंद्र की ओर से जताई गई है.
दिल्ली में होगी झमाझम बारिश
दिल्ली मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है, जो पूरे दिल्ली एनसीआर में सोमवार को झमाझम बारिश करेगा. इस वजह से तापमान में गिरावट होगी. शीतलहर का कहर के साथ गलन और बढ़ेगी. वहीं, चारों तरफ बेहद घना कोहरा भी छाया रहेगा. इसके बाद 11 जनवरी को भी नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली और गुड़गांव में फिर बारिश होगी.
शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
दिल्ली | 18.0/11.0 | 381 |
गाजियाबाद | 18.0/10.0 | 221 |
नोएडा | 18.0/11.0 | 252 |
गुरुग्राम | 18.0/9.0 | 175 |
पूरे जनवरी माह दिल्ली-NCR के लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा. जहां बारिश की वजह से सर्दी और बढ़ेगी. लोग ठंड से कांप जाएंगे. ऐसे बारिश को लेकर बादलों की आवाजाही भी लगी रहेगी. वहीं, 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
कोहरे से थमे फ्लाइट और ट्रेन के पहिए
दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे की वजह से 100 से ज्यादा फ्लाइट अपने तय समय से देरी से चल रहे हैं. यही हाल दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों का भी है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है. कई ट्रेन अपने तय समय से देरी से पहुंच रही हैं, जिस वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जानें आज कैसे रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. नोएडा का अधिकतम तापमान आज 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गुरुग्राम का अधिकतम तापमान आज 18 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 06:18 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-delhi-ncr-weather-today-rain-heavily-for-2-days-very-cold-start-imd-alert-issued-delhi-mausam-samachar-local18-8941106.html