Last Updated:
Dev Diwali 2025 Date 4 or 5 november: देव दिवाली कार्तिक पूर्णिमा को मनाते हैं. इस साल देव दिवाली 4 नवंबर को है या 5 नवंबर को? सही तारीख जानने के लिए पंचांग से कार्तिक पूर्णिमा की तिथि देखनी होगी. आपको भी देव दिवाली की तारीख पर कन्फ्यूजन है तो आइए जानते हैं देव दिवाली की सही तारीख और मुहूर्त.
देव दिवाली की तारीख
देव दिवाली की सही तारीख को जानने के लिए आपको पंचांग में कार्तिक पूर्णिमा की सही तिथि जाननी होगी. इस बार कार्तिक पूर्णिमा 4 नवंबर को रात 10:36 बजे से शुरू हो जाएगी. उस समय से कार्तिक पूर्णिमा तिथि होगी और इसका समापन 5 नवंबर को शाम में 6:48 बजे होगा.
अब देखा जाए तो 4 नवंबर को पूर्णिमा की तिथि रात में मिल रही है, पर प्रदोष काल यानि सूर्यास्त के बाद का समय कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी तिथि में है. ऐसे में अब आपको 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा तिथि का विचार करना चाहिए.
उदयातिथि के आधार पर कार्तिक पूर्णिमा 5 नवंबर को होगी और उस दिन सूर्यास्त 5:33 पीएम पर होगा. उसके बाद से प्रदोष काल प्रारंभ हो जाएगा. पूर्णिमा तिथि शाम को 6 बजकर 48 मिनट तक है. ऐसे में देव दिवाली 5 नवंबर बुधवार को मनाना सही है. इस समय में आप अपने इष्ट देव और भगवान शिव के लिए दीपक जला सकते हैं.
देव दिवाली मुहूर्त
5 नवंबर को देव दिवाली यानि देव दीपावली का शुभ मुहूर्त शाम 5:15 बजे से लेकर शाम 7:50 बजे तक है. लेकिन आप सूर्यास्त के बाद यानि शाम 05:33 बजे के बाद प्रदोष काल में देव दिवाली मनाएं.
देव दिवाली पर भद्रा का समय
इस साल देव दिवाली के दिन भद्रा लग रही है. उस दिन भद्रा का प्रारंभ सुबह में 06 बजकर 36 मिनट से होगा और समापन सुबह 08 बजकर 44 मिनट पर होगा. इस भद्रा का वास स्वर्ग में है. स्वर्ग की भद्रा का कोई बुरा प्रभाव धरती पर नहीं होता है. ऐसे में आप बेफिक्र होकर 5 नवंबर को देव दिवाली मनाएं और कार्तिक पूर्णिमा का स्नान-दान आदि करें.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/dev-diwali-2025-date-4-or-5-november-muhurat-clear-your-confusion-dev-deepawali-par-deepak-jalane-ka-samay-kya-hai-ws-kl-9798463.html

 
                                    
