भगवान विष्णु की एकादशी तिथि पर खास पूजा की जाती है. एकादशी तिथि पर कुछ विशेष फूल अर्पित कर आप अपनी जिंदगी को खुशियों से भर सकते हैं.
Devshayani Ekadashi 2024 Upay : सनातन धर्म में एकादशी तिथि का अत्यधिक महत्व है. सालभर में 24 एकादशी आती हैं, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा विशेष मानी जाती हैं देवशयनी और देवउठनी एकादशी. इस समय आषाढ़ माह चल रहा है और इसकी शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी के रूप में जाना जाता है. इस साल ये एकादशी 17 जुलाई, 2024 दिन बुधवार को है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने के साथ ही श्री हरि विष्णु की पूरे विधि विधान से पूजा की जाए तो व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा इस दिन आप यदि भगवान विष्णु को कुछ विशेष फूल अर्पित करते हैं तो आपका जीवन सुखमय हो जाता है. कौन से हैं वो विशेष फूल? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
1. गेंदा का फूल
यह फूल सामान्य तौर पर किसी भी घर में मिल जाता है. यदि घर में नहीं तो बाजार में भी आसानी से मिलता है. यह भगवान श्री हरि विष्णु को जरूर अर्पित करना चाहिए. यदि आप इसकी माला बनाकर अर्पित करें तो आपके जीवन में समृद्धि आएगी.
2. कमल का फूल
कमल का फूल देवी लक्ष्मी और श्री हरि विष्णु दोनों को ही पसंद है. इसे आप भगवान विष्णु को अर्पित कर अपनी मनोकामना भगवान से कहें. ऐसा करने से प्रभु प्रसन्न होंगे. इससे आपके जीवन में खुशहाली आएगी और आपकी मनाकामनाएं भी पूरी होंगी.
3. शंखपुष्पी का फूल
देवशयनी एकादशी के लिए यदि आप भगवान विष्णु को शंखपुष्पी का फूल अर्पित करते हैं तो आपको सभी प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलती है क्योंकि यह फूल विष्णु जी को बेहद पसंद है. आपके घर में बरकत भी बनी रहती है.
FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 12:31 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/devshayani-ekadashi-2024-upay-offer-marry-gold-and-these-2-flowers-bhagwan-vishnu-ko-chadhayen-3-phool-8473479.html