Agency:Bharat.one Bihar
Last Updated:
Dhanu Rashifal: 22 फरवरी के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन में कई बड़े बदलाव सामने आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज के दिन इनके जीवन में आय के नए स्रोत बनेंगे. आज के दिन धनु राशि के जातकों का मन बहुत प्रसन्न रहेग…और पढ़ें
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- धनु राशि के जातकों को प्रमोशन के अवसर मिल सकते हैं.
- धनु राशि के जातकों को आज नई जिम्मेदारियां मिलेंगी.
- धनु राशि के जातकों को स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा.
जमुई:- 22 फरवरी 2025 को फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. आज के दिन ग्रहों के राजा सूर्य कुंभ राशि में रहेंगे, तो चंद्रमा वृश्चिक से अपनी राशि परिवर्तन कर धुन में संचार करेंगे. इस कारण विभिन्न राशि के जातकों पर इसका असर देखने को मिलेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा Bharat.one को बताते हैं कि 22 फरवरी के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन में कई बड़े बदलाव सामने आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज के दिन इनके जीवन में आय के नए स्रोत बनेंगे.
आज के दिन धनु राशि के जातकों का मन बहुत प्रसन्न रहेगा. थोड़ी भाग-दौड़ के कारण उनके जीवन में आज व्यवस्था बढ़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि धनु राशि के जातक जिस जगह काम करते हैं, वहां आज इन्हें जिम्मेवारियां मिल सकती हैं, जिस कारण इन्हें आर्थिक रूप से फायदा पहुंचेगा. साथ ही उनके कार्यक्षेत्र में इनका मान-सम्मान बढ़ेगा. धनु राशि के जातक आज एक नई ऊर्जा के साथ अपना काम कर पाएंगे.
करियर को मिलेगी नई ऊंचाई, अच्छा रहेगा दिन
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के करियर को एक अच्छा मोड मिलेगा. उन्होंने कहा कि धनु राशि के जातक जो नौकरी-पेशा में हैं, उन्हें अपने वरीय अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. जिस कारण काम में आज प्रमोशन मिलने की संभावना है. इनका कार्यभार बढ़ेगा, जिस कारण इनका दिन काफी व्यस्तताओं से भरा रहेगा.
हालांकि इसमें उनके साथ काम करने वालों का बहुत ही सहयोग मिलेगा. करियर की दिशा से आज का दिन धनु राशि के लिए काफी सकारात्मक रहने वाला है. आमदनी होने से आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा. हालांकि आज के दिन धनु राशि के जातकों को कोई भी धन का लेन-देन नहीं करना चाहिए या किसी से भी पैसों का व्यवहार नहीं करना चाहिए.
स्वास्थ्य के प्रति रहना होगा बहुत सावधान
ज्योतिषाचार्य ने Bharat.one को बताया कि धनु राशि के जातकों को आज के दिन अपने सेहत के प्रति काफी सावधान रहने की जरूरत है. आज इनका स्वास्थ्य परेशान कर सकता है. इसके साथ ही आपके परिजनों का स्वास्थ्य भी आपको परेशानियों में डाल सकता है. उन्होंने बताया कि धनु राशि के जातकों के लव लाइफ में आज उथल पुथल मची रहेगी.
आज आपका दिल किसी एक जगह पर नहीं लगेगा. परिवार में किसी बात को लेकर टकराव की स्थिति बन सकती है. इसलिए बेहतर यही होगा कि कोई भी निर्णय काफी सोच-समझ कर लें. धनु राशि के जातकों को आज के दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए और भगवान हनुमान की पूजा करनी चाहिए. भगवान हनुमान की कृपा से इनके जीवन में बड़े बदलाव सामने आ सकते हैं. धनु राशि के जातकों के लिए आज का शुभ अंक दो है.
February 22, 2025, 00:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-today-sagittarius-horoscope-aaj-dhanu-rashifal-love-career-business-get-new-responsibilities-local18-9049851.html







