Monday, November 10, 2025
27 C
Surat

Dhanu Rashifal: रोजगार के लिए मिलेंगे अवसर, रूके हुए धन की होगी प्राप्ति, गेम चेंजर साबित हो सकता है ये उपाय


Last Updated:

Sagittarius Horoscope: 2 अप्रैल को रोहिणी नक्षत्र में सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है.धनु राशि के जातकों को बिजनेस में फायदा हो सकता है. हालांकि इसके लिए उन्हें थोड़ा जोखिम उठाने की जरूरत पड़ सकती है. …और पढ़ें

X

धनु

धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन  

हाइलाइट्स

  • धनु राशि के जातकों को बिजनेस में फायदा हो सकता है.
  • रूका हुआ धन वापस मिल सकता है.
  • सफेद मिठाई का दान करना फायदेमंद रहेगा.

जमुई. 2 अप्रैल 2025 को रोहिणी नक्षत्र में सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. आज के दिन विभिन्न राशि के जातकों को इसका फायदा मिलने वाला है. आज सभी राशि के जातकों को बिजनेस में बहुत बड़ा फायदा हो सकता है. इनका दिन सफलताओं से भरा रह सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज के दिन धनु राशि के जातकों पर भी इस योग का असर पड़ने वाला है. उन्होंने बताया कि आज धनु राशि के जातकों को बिजनेस में फायदा हो सकता है. हालांकि इसके लिए उन्हें थोड़ा जोखिम उठाने की जरूरत पड़ सकती है.

उन्होंने बताया कि आज धनु राशि के जातकों को करियर में भी सफलता मिल सकती है. साथ ही अगर आप निवेश में पैसा लगाने वाले हैं, तो आज आप वह भी कर सकते हैं. आपको उसमें भी अच्छा फायदा पहुंच सकता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों को आज अपने दैनिक कार्यों को नए तरीके से करना चाहिए, ऐसा करने से उन्हें फायदा मिल सकता है.

मिल सकते हैं नए अवसर

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन आपको कई नए मौके मिल सकते हैं. हालांकि उन अवसर को पहचानना पड़ेगा. अगर आप उन मौकों को पहचानते हैं, तब इससे आपको काफी फायदा पहुंचेगा. अगर आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ है, तब आज के दिन वह भी पूरा हो सकता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज आपका प्रेम संबंध में काफी तालमेल बना रहेगा. उन्होंने बताया कि आज के दिन आपके पार्टनर के साथ कोई पुरानी गलतफहमी दूर होगी. जिससे आपके संबंधों में मधुरता आएगी. आप भावनाओं में बहकर कोई गलत निर्णय नहीं लें, ऐसा करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. उन्होंने बताया कि आप अपने कार्य क्षेत्र में जो मेहनत करते हैं उसका पूरा फल आपको मिलेगा, जिस कारण आपके मान-सम्मान में काफी वृद्धि होगी.

रूका हुआ धन मिल सकता है वापस

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन आपका रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. अगर आपने कभी निवेश किया हो, और आपका वो पैसा कहीं फंसा हुआ है, तब आज वह आपको वापस मिल सकता है. आज के दिन आपको थोड़ी भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है. जिस कारण आपको थकान का भी अनुभव हो सकता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आपके पारिवारिक संबंधों में आज मधुरता आएगी तथा आज का दिन आपका काफी खुशनुमा गुजरेगा. हालांकि आप पर आज कार्य का अत्यधिक बोझ भी पड़ सकता है. उन्होंने बताया  कि धनु राशि के जातकों को 2 अप्रैल के दिन सफेद मिठाई का दान करना चाहिए, ऐसा करना उनके लिए फायदेमंद रह सकता है. आज के लिए इनका शुभ रंग गुलाबी और शुभ अंक 6 है.

homeastro

सर्वार्थ सिद्धि योग का हो रहा है निर्माण, गेम चेंजर साबित हो सकता है ये उपाय

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-sagittarius-horoscope-today-aaj-ka-dhanu-rashifal-love-carrer-business-blocked-money-will-be-received-donate-white-sweets-local18-9145017.html

Hot this week

Topics

Bharatpur Winter Special Sweet Til ki Barfi Trending in Markets

Last Updated:November 10, 2025, 09:52 ISTWinter Special Sweet:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img