Dhanu Rashifal: ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों के लिए 8 फरवरी का दिन करियर के दृष्टिकोण से काफी शुभ रहेगा. उन्होंने कहा कि इस दिन आपके करियर में सफलता मिल सकती है, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्ध…और पढ़ें
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
गुलशन कश्यप/जमुई. 08 फरवरी 2025 को माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इसके साथ ही अब वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है और 8 फरवरी 2025 को वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन शक्तिशाली योग बन रहा है. इस दिन ग्रहों के स्थान परिवर्तन के कारण लोगों के जीवन में कई परिवर्तन देखने को मिल सकते है. 08 फरवरी (शनिवार) को मंगल, सूर्य और बुध एक साथ आएंगे. इस दिन शनि और बुध एक दूसरे के काफी पास रहेंगे और इसका असर कई राशियों पर पड़ेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि इन सब के कारण धन धनु राशि के जातकों के जीवन में धन, वैभव, मान-सम्मान, सुख-समृद्धि इत्यादि की प्राप्ति होगी.
करियर की दृष्टि से काफी बेहतर रहेगा यह दिन ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों के लिए 8 फरवरी का दिन करियर के दृष्टिकोण से काफी शुभ रहेगा. उन्होंने कहा कि इस दिन आपके करियर में सफलता मिल सकती है, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. अगर आप लंबे समय से किसी मौके की तलाश कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको वह भी मिल सकता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों को अपनी मेहनत का परिणाम मिलेगा और 8 फरवरी के दिन आपकी मुलाकात किसी ऐसे खास व्यक्ति से होगी, जिसके कारण आपके जीवन में बेहतर परिवर्तन देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि 8 फरवरी के दिन धनु राशि के लिए आर्थिक परेशानियां सामने आ सकती हैं, इसके साथ ही, आज के दिन उनकी सेहत भी थोड़ा परेशान कर सकती है.
वेलेंटाइन वीक में ऐसे रहेगी आपकी लव लाइफ ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 8 फरवरी के दिन धनु राशि के जातकों को लोगों पर विश्वास करने से बचना चाहिए. हालांकि, परिवार के लोग उनके हर चीज में इनका सहयोग करेंगे, लेकिन इसके बावजूद भी इन्हें किसी खास पर विश्वास करने से पहले अवश्य सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि धनु राशि के जातकों को अपने लव अफेयर में चल रहे मुद्दों पर बात करनी चाहिए. पार्टनर के साथ बातचीत करके आपके मसले सुलझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि धनु राशि के जो जातक सिंगल हैं, उन्हें अपने लाइफ पार्टनर की खोज करनी चाहिए. इतना ही नहीं, आपके लव अफेयर में अगर किसी प्रकार की दिक्कत चल रही है तो आज उसे भी आप समाप्त कर सकते हैं. हालांकि, इस वेलेंटाइन वीक धनु राशि के जातकों के लव अफेयर में कई प्रकार की मुश्किलें सामने आ सकती हैं. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 8 फरवरी के दिन धनु राशि के जातकों को पीपल के पेड़ में जल देना चाहिए और शाम के वक्त दीपदान करना चाहिए. ऐसा करना उनके लिए फायदेमंद रह सकता है. 8 फरवरी के दिन धनु राशि के जातकों का शुभ अंक 0 और शुभ रंग सफेद है.