Monday, September 29, 2025
24.9 C
Surat

divorce line in hand hastrekha troubled married life sign of separation | हाथ में तलाक की रेखा


हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली की रेखाओं को देखकर व्यक्ति के भविष्य के बारे में बताया जाता है. हाथ की रेखाओं से आपकी लव लाइफ कैसी है या कैसी हो सकती है, इसके बारे में अनुमान लगाया जा सकता है. इससे वैवाहिक जीवन के बारे में भी जाना जा सकता है. हाथ की रेखा को देखकर य​ह बताया जा सकता है कि आपका प्यार लंबा चलेगा या संबंध बीच में ही टूट जाएगा. विवाह में तलाक का योग भी हाथ की रेखा से जान सकते हैं. आपके व्यवहार और समय के साथ हाथ की लकीरें बनती और बिगड़ती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं हाथ में तलाक की रेखा या प्रेम संबंध टूटने की रेखा के बारे में.

हाथ में तलाक की रेखा

आपकी हथेली में सबसे छोटी अंगुली के नीचे बुध पर्वत होता है, उससे नीचे विवाह की रेखा होता है. आपकी जो विवाह रेखा बड़ी है, शुरूआत में देखने में गहरी लग रही है और आगे जाकर पतली हो गई है. ऐसे में इन लोगों के विवाह या प्रेम संबंधों में बहुत ही प्रगाढ़ता और मधुरता​ दिखाई देती है. समय के साथ जैसे-जैसे यह रेखा आगे जाकर पतली होती जा रही है, इसका अर्थ है कि आपके संबंधों में पहले वाला प्रेम कम होता जा रहा है. प्रेम की जगह वाद विवाद और मतभेद जगह ले रहा है.

यही विवाह रेखा पहले पतली है और बाद में समय के साथ साथ चौड़ी होती जा रही है तो आपके प्रेम संंबंध या वैवाहिक जीवन में समय के साथ प्रेम प्रगाढ़ हो रहा है. लाइफ में रोमांस बढ़ रहा है. पति और पत्नी एक दूसरे को बहुत प्यार करेंगे. आयु बढ़ने के साथ ही आपकी संबंध और मधुर होगा.

यदि विवाह रेखा के साथ एक छोटी सी रेखा और हो तो भी माना जाता है कि आपका विवाह सुखद होगा. इसी​ स्थिति के साथ आपका गुरु पर्वत उभरा है और उस पर क्रॉस का निशान बना है तो ऐसे लोगों के प्रेम संबंध होते हैं और आगे चलकर उनका प्रेम विवाह होता है.

जिस व्यक्ति की विवाह रेखा शादी के बाद पीलापन लिए होती है, उन लोगों को शादी के बाद रोग होने की आशंका रहती है. उन लोगों को सेहत से जुड़ी समस्याएं होती हैं.

यदि आपकी विवाह रेखा पर कोई द्विप बनता है तो यह आपके वैवाहिक जीवन में क्लेश का कारण हो सकता है. इससे लोगों की मैरिड लाइफ अच्छी नहीं रहती है. पार्टनर के साथ विवाद होता है. ऐसे लोगों को वैवाहिक सुख नहीं मिलता है.

जिन लोगों की विवाह रेखा बीच में कटी हो, आगे जाकर दो भाग में बंट गई हो तो उन लोगों के विवाह में दिक्कतें आ सकती हैं. हो सकता है कि जीवनसाथी से अलगाव हो या तलाक की नौबत आ सकती है. दो मुंह वाली रेखा विवाह बाद दूसरे से संबंध की संभावना बनाती है.

ऐसे ही आपके अंगूठे के पास मंगल क्षेत्र से कोई रेखा निकलकर जीवन रेखा को काटती है तो ऐसी स्थिति में तलाक की नौबत आ सकती है. यदि ये रेखा दो बार अलग अलग समय पर जीवन रेखा को काटती है तो यह दोबारा विवाह का योग बन सकता है.

जिन लोगों की विवाह रेखा जंजीरनुमा होती है या सीधी रेखा न होकर टेड़ी-मेढ़ी होती है, उन लोगों का वैवाहिक जीवन आसान नहीं होता है. वैवाहिक जीवन चुनौतीपूर्ण हो सकता है. विवाह होने में संघर्ष करना होगा, उसके बाद संतान सुख में परेशानी आ सकती है. ऐसे लोगों को लगेगा कि शादी के बाद से उनकी लाइफ में परेशानियां बढ़ गई हैं. हालां​कि ऐसी शादी में तलाक की स्थिति नहीं बनती है.

यदि विवाह रेखा से कोई रेखा निकलकर मंगल पर्वत पर चली जाए तो यह भी वैवाहिक जीवन में क्लेश का संकेत माना जाता है. मंगल के कारण विवाह में दिक्कतें आएंगी.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-divorce-line-in-hand-hastrekha-troubled-married-life-sign-of-separation-ws-kl-9579626.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img