Last Updated:
Diwali 2025 Date Kab Hai: दिवाली को शाम के शुभ मुहूर्त में माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. दीपों से घर को सजाते हैं और उपहार देते हैं. इस बार दिवाली 20 अक्टूबर को है या 21 अक्टूबर को? इस पर कन्फ्यूजन अमावस्या तिथि की वजह से है. आइए जानते हैं दिवाली की सही तारीख जानने का सही तरीका. दिवाली कब है? दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त क्या है?
दिवाली की सही तारीख
- कार्तिक अमावस्या की तिथि का प्रारंभ: 20 अक्टूबर, सोमवार को दोपहर में 03 बजकर 44 मिनट से.
- कार्तिक अमावस्या की तिथि का समापन: 21 अक्टूबर, मंगलवार को शाम 5 बजकर 54 मिनट पर.
अब आपको दिवाली की अमावस्या तिथि पता चल गई है, जिससे पता चलता है कि कार्तिक अमावस्या दो दिन 20 अक्टूबर और 21 अक्टूबर को है. दिवाली के लिए प्रदोषव्यापिनी अमावस्या तिथि की मान्यता है, न कि उदयातिथि की. प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद से प्रारंभ होता है. ऐसे में देखते हैं कि 20 अक्टूबर और 21 अक्टूबर को सूर्यास्त कब है?
- 20 अक्टूबर के सूर्यास्त का समय: 05:46 पी एम
- 21 अक्टूबर के सूर्यास्त का समय: 05:45 पी एम
20 और 21 अक्टूबर को सूर्यास्त लगभग एक ही समय हो रहा है. लेकिन दोनों दिनों के सूर्यास्त में एक अंतर है. 20 अक्टूबर को सूर्यास्त कार्तिक अमावस्या की तिथि में प्रदोष काल के साथ हो रहा है, वहीं 21 अक्टूबर का सूर्यास्त कार्तिक अमावस्या को हो रहा है, लेकिन 9 मिनट बाद ही कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा तिथि प्राप्त हो रही है क्योंकि अमावस्या शाम 05:54 बजे खत्म हो जा रही है.
20 अक्टूबर को सूर्यास्त के बाद पूरा प्रदोष काल मिल रहा है, जबकि 21 अक्टूबर को बस 9 मिनट का होगा. ऐसे में जनसामान्य के लिए 20 अक्टूबर को दिवाली मनाना सही होगा क्योंकि उस दिन आपके लिए सूर्यास्त के बाद प्रदोषव्यापिनी अमावस्या मिल रही है. शास्त्रों में प्रदोष काल में ही दिवाली का दीपक जलाने का विधान है. इस आधार पर इस साल दिवाली 20 अक्टूबर सोमवार को है.
दिवाली शुभ मुहूर्त
- 20 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 07:08 बजे से रात 08:18 बजे तक है.
- उस दिन प्रदोष काल शाम में 05:46 पी एम से 08:18 पी एम तक है.
- दिवाली पर वृषभ काल का समय शाम में 07 बजकर 08 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 03 मिनट तक है.
- दिवाली पर निशिता मुहूर्त देर रात 11:41 पी एम से लेकर 12:31 ए एम तक है.
दिवाली अशुभ मुहूर्त
दिवाली के नियम
- दिवाली के अवसर पर आपको मिट्टी के दीपक का उपयोग करना चाहिए. आप चाहें तो मोमबत्ती भी जला सकते हैं.
- दिवाली की पूजा शाम को करते हैं. निशिता पूजा में भी माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है.
- दिवाली के मुहूर्त में लोगों को रुपए-पैसे नहीं देने की मान्यता है क्योंकि आप अपनी लक्ष्मी दूसरों को दे रहे हैं.
- किसी को दिवाली के लिए रुपए देने हैं तो एक दिन पहले या दिवाली पर सुबह में दे दें.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/diwali-2025-date-kab-hai-20-or-21-october-muhurat-lakshmi-puja-timing-niyam-9710756.html