Sunday, November 23, 2025
26 C
Surat

Diwali Gifts: दिवाली पर राशि अनुसार दें गिफ्ट, ग्रह-नक्षत्रों की कृपा से होगा धन लाभ, रिश्ते भी होंगे मजबूत!


Diwali Gifts: दिवाली का त्‍योहार खुशियां बांटने और मेलजोल बढ़ाने का त्‍योहार माना जाता है. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को उपहार देकर खुशियां बांटते हैं और मिठाई खिलाकर बधाई देते हैं. दिवाली पर उपहार देने का विशेष महत्‍व बढ़ता है. उपहार पाकर न सिर्फ लेने वाला प्रसन्‍न होता है बल्कि जो उपहार देता है उसके घर में भी बरकत आती है और मां लक्ष्‍मी उसके घर को धन से भर देती हैं. यही उपहार अगर राशि के अनुसार दिए जाएं तो आपकी खुशियां दोगुनी हो जाती हैं. शास्त्रों के मुताबिक, दिवाली पर रुमाल और इत्र किसी को भी गिफ़्ट नहीं देना चाहिए. ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि इत्र देना अपना सौभाग्य किसी को देना जैसा है.आइए जानते हैं राशि के अनुसार दिवाली पर कौन सा उपहार देना चाहिए.

Crassula Plant: दीपावली पर घर लाएं यह चमत्कारी पौधा? व्यापार और धन में होगी बढ़ोतरी, नौकरी में भी मिल सकता प्रमोशन

मेष : इस दिवाली पर शीशे या क्रिस्टल की बनी वस्तुओं का उपहार दें. इससे रिश्तों में आई समस्या दूर होगी.

वृष : मीठी चीजों का उपहार दें. साथ ही रोशनी के लिए दिए या मोमबत्तियां भी दें. जीवन की समस्याएं कम होंगी.

मिथुन : पीले रंग के आभूषण या बर्तनों का उपहार दें. इससे करियर में प्रगति होगी. जीवन का तनाव दूर होगा.

कर्क : इलेक्ट्रॉनिक्स की वस्तुओं का उपहार दें. इससे आपका स्वास्थ्य और करियर अच्छा होगा.

सिंह : सुगंधित चीज़ों को उपहार दें. साथ ही बिजली की चीज़ों का उपहार भी दे सकते हैं. इससे उतार-चढ़ाव से बचे रहेंगे.

Feng Shui Tips: बीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह खास पौधा, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव!

कन्‍या : फल और मिठाई का उपहार दें. चाहें तो आर्थिक रूप से सहायता भी करें. इससे आपके रुके हुए काम पूरे होंगे.

तुला: वस्त्र का उपहार दें तो उत्तम होगा. साथ ही फूलों का उपहार भी दें. इससे आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.

वृश्चिक : आप सौंदर्य सामग्री और आभूषण का उपहार दें. साथ ही सुगंध भी दें तो अच्छा होगा. इससे आने वाले समय के संघर्ष से बचेंगे.

धनु : सजावट की चीज़ों का उपहार दें. इससे संबंधों की समस्या दूर होगी. दुर्घटना से बचे रहेंगे.

मकर : बर्तन और जलीय चीज़ों का उपहार दें. चांदी के बर्तन दे सकें तो और भी अच्छा होगा. इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा. करियर की समस्याओं से बचेंगे.

कुंभ : आप फल-मिठाई और खाने की चीज़ें उपहार में दें. इससे आप उतार-चढ़ाव से बचे रहेंगे. आर्थिक नुकसान नहीं होगा.

मीन : सुगंधित चीजों और फल का उपहार दें. इससे पारिवारिक समस्याओं से बचेंगे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-diwali-2024-gift-ideas-according-to-zodiac-sign-mesh-to-meen-rashi-ko-deepawali-pe-kya-upahar-deni-chahye-8779406.html

Hot this week

Topics

Miraculous secrets of famous temples in Delhi

Last Updated:November 23, 2025, 15:33 ISTFamous Temples In...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img