Sunday, November 10, 2024
23.8 C
Surat

Diwali Gifts according Planet: दिवाली पर ड्राईफ्रूट्स से होगी ग्रहों की शांति, महादशा के अनुसार गिफ्ट में दें ये चीज


Diwali Gifts according Planet: दिवाली रोशनी का त्यौहार है, हालांकि रोशनी का त्यौहार होने के अलावा, दिवाली खुशियां और आनंद फैलाने का भी अवसर है.ऐसा करने में, उपहार देना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है हालांकि हम अक्सर अपने प्रियजनों के लिए आदर्श उपहार के बारे में भ्रमित हो जाते हैं. इसलिए आज हम आपको उपहार देने की ऐसी विधि बता रहे हैं जिससे आप अपने ग्रहों के हिसाब से उपहार दे सकेंगे और जिस व्यक्ति को आप उपहार देंगे वो व्यक्ति भी लाभ लेगा और आपके ग्रह भी आपको अनुकूल फल देंगे.आपकी जन्मकुंडली में जिस ग्रह की महादशा या अंतरदशा चल रही है जो आपको पीड़ादायक है आप उस ग्रह से सम्बंधित ड्राईफ्रूट्स अपने परिजन, कलीग, कर्मचारी, मंदिर, धर्म स्थान गुरु आदि को दे सकते हैं.

सूर्य ग्रह : दिवाली पर दोस्तों व रिश्तेदारों को आप बादाम दे सकते हैं, जिसका संबंध ग्रहों के राजा सूर्यदेव से है. सूर्य पिता, शासन, सम्मान आदि के कारक ग्रह हैं और इनको ऊर्जा का मुख्य स्रोत भी माना गया है. दिवाली पर बादाम देने और खाने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होगी और आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी. साथ ही पिता के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे और उनकी मदद से आपके कई कार्य भी पूरे होंगे.

मंगल ग्रह : दिवाली पर आप दोस्तों व रिश्तेदारों को ड्राई फ्रूट्स में छुहारा दे सकते हैं क्योंकि छुहारे को एनर्जी बूस्टर माना जाता है और इसका सीधा संबंध मंगल ग्रह से है. मंगल ग्रह शक्ति, शौर्य, साहस आदि के कारक ग्रह हैं. दिवाली पर छुहारा गिफ्ट करने और खाने से कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति अनुकूल रहेगी और आपके निर्णय लेने की क्षमता भी मजबूत होगी. मंगल ग्रह के शुभ प्रभाव से व्यक्ति ऊर्जावान रहता है और हर कार्य को करने की शक्ति भी मिलेगी.

चंद्र ग्रह : दिवाली पर आप दोस्तों व रिश्तेदारों को मखाना और पानी वाला नारियल भी दे सकते हैं, इन ड्राई फ्रूट्स का संबंध चंद्रमा से होता है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन और माता का कारक ग्रह माना गया है. दिवाली पर इन चीजों के देने और खाने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और आपको मानसिक शांति भी मिलती है. चंद्रमा के शुभ प्रभाव से मन शांत रहेगा और आप शांत मन से जीवन के सही निर्णय ले पाने की स्थिति में रहेंगे.

शुक्र ग्रह : दिवाली पर दोस्तों व रिश्तेदारों को काजू का गिफ्ट देना बहुत लाभदायक रहेगा. काजू का संबंध भौतिक सुख सुविधा के स्वामी शुक्र ग्रह से है और शुक्र ग्रह प्रेम, सुंदरता, तेज बुद्धि, ऐश्वर्य आदि के कारक ग्रह भी हैं. काजू देने और खाने से ना केवल स्वास्थ्य अच्छा रहेगा बल्कि सुख समृद्धि में भी वृद्धि रहेगी. काजू देने से सभी के साथ रिश्ते मजबूत रहेंगे और दांपत्य जीवन भी अच्छा बना रहेगा. साथ ही काजू से ना केवल स्मरण शक्ति में वृद्धि होगी बल्कि हड्डियों की मजबूती व आंखों के लिए भी बेहद लाभकारी माना जाता है.

बुध ग्रह : दिवाली पर दोस्तों व रिश्तेदारों को किशमिश, इलायची, पिस्ता देना अच्छा रहेगा, इनका संबंध ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह से माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह के बुद्धि, विद्या, मजबूत दिमाग, कौशल आदि के कारक ग्रह हैं. कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होने से व्यक्ति बुद्धि का विकास होता है और समझदारी भी बढ़ती है, जिससे दिवाली पर इन चीजों के देने से दोस्तों व रिश्तेदारों का भला भी होगा.

गुरु ग्रह : दिवाली पर दोस्तों व रिश्तेदारों को आप केसर भी दे सकते हैं, जिसका संबंध देवी देवताओं के गुरु ग्रह से है. गुरु भाग्य, धन, प्रगति, ज्ञान आदि के कारक ग्रह हैं और दिवाली पर गिफ्ट में केसर देने और खाने से कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है. गुरु शुभ ग्रहों में से एक है और गुरु के शुभ प्रभाव से व्यक्ति का भाग्य हमेशा साथ देता है और जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है. साथ वैवाहिक जीवन में अच्छा रहेगा और जीवनसाथी के साथ मजबूत तालमेल रहेगा.

शनि ग्रह : दिवाली पर शनि देव के अनुकूल प्रभाव प्राप्त करने के लिए दोस्तों व रिश्तेदारों को छुहारा और मुनक्का जैसे ड्राई फ्रूट्स दे सकते हैं. दिवाली गिफ्ट में इन ड्राई फ्रूट्स के देने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव में ही कमी आती है. ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्याय और कर्म का कारक ग्रह माना गया है. इन ड्राई फ्रूट्स के दिवाली पर खाने से शनिदेव की स्थिति कुंडली में मजबूत होगी और हर कार्य में सफलता भी मिलेगी.

राहु ग्रह : दिवाली पर दोस्तों व रिश्तेदारों को नारियल भी दे सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि नारियल सूखा हो. ज्योतिष में राहु को राजनीति, आध्यात्मिकता, जासूसी, कल्पना, भविष्य ज्ञान आदि का कारक ग्रह माना गया है. दिवाली पर सूखा नारियल देने या खाने से कुंडली में ना सिर्फ राहु की स्थिति मजबूत होगी बल्कि शत्रुओं द्वारा किए जा रहे छल कपट से मुक्ति भी मिलेगी. आप सामने वाले की भावनाओं को अच्छे से पहचान पाएंगे, जिससे आपके लिए चीजें आसान हो जाएंगी.

केतु ग्रह : दिवाली पर दोस्तों व रिश्तेदारों को आप लौंग दे सकते हैं, जिसका सीधा संबंध केतु ग्रह है लेकिन ध्यान रखें कि अगर आप गिफ्ट में लौंग आती हैं तो उनको खाएं ना. बल्कि माता लक्ष्मी की पूजा के समय दीपक में एक एक लौंग डाल दें. ऐसा करने से कुंडली में केतु की स्थिति मजबूत होती है और पूजा का शुभ फल भी प्राप्त होता है. ज्योतिष में केतु को स्पिरिचुअल विकास और मोक्ष का कारक ग्रह बताया गया है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-diwali-2024-gift-ideas-according-to-all-nine-planets-deepawali-pe-planets-ke-according-dry-fruits-deni-chahiye-8779545.html

Hot this week

Topics

धन की देवी महालक्ष्मी का पौराणिक मंदिर, जहां भगवान विष्णु से देवी का हुआ विवाह

इतिहासकार मधुसूदन व्यास के अनुसार, भीनमाल का अस्तित्व...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img