Friday, November 21, 2025
31 C
Surat

Dream Astrology: बुरा वक्त समझो गया..अगर सपने में दिख जाएं ये चीजें, पति-पत्नी में बढ़ेगा प्रेम, खुशहाल होगा जीवन



Dream Meaning Astrology: सनातन धर्म में स्वप्न शास्त्र का भी विशेष महत्व है. इसके माध्यम से भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी मिलती है. दरअसल, सपनों की अपनी दुनिया अलग होती है. इंसान तमाम तरह के सपने देखता है, जोकि एक स्वाभाविक क्रिया है. दरअसल, जब हम सोते हैं तो हमें कई तरह के सपने दिखाई देते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सोते समय मनुष्य को कई प्रकार के सपने दिखाई देते हैं, जो उसके भविष्य के बारे में कुछ-न-कुछ संकेत दे सकते हैं. अगर आप भी सपने में इन चीजों को देखते हैं, तो समझ लें कि आपकी परेशानियां खत्म होने वाली हैं. इन सपनों के बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

शुभता का संकेत है यह सपना

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, यदि किसी व्यक्ति को सपने में शिवलिंग, देवी-देवताओं के दर्शन होते हैं, या फिर मंदिर दिखाई देता तो इसे एक बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है. ऐसे सपने देखने का अर्थ है कि देवी-देवताओं की विशेष कृपा आपके ऊपर बनी हुई है और आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं. लेकिन देवी-देवताओं को रोद्ध रूप में देखना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता.

सपने में इन चीजों को देखने से परेशानियां होंगी दूर

परेशानियां होंगी खत्म: स्वप्न शास्त्र की मानें, तो सपने में साफ या फिर सफेद रंग के झड़ने का दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपके जीवन में आ रही परेशानियों का जल्द ही निवारण होने वाला है. लेकिन अगर आपको सपने में गंदा या गर्म पानी का झरना दिखाई देता है, तो ऐसे में इसे शुभ नहीं माना जाता. इसका अर्थ कि आपके जीवन में परेशानियां बढ़ने वाली हैं.

आएंगे अच्छे दिन: सपने में खुद को आसमान में उड़ते हुए देखना थोड़ा अजीब लग सकता है. लेकिन स्वप्न शास्त्र की मानें, तो यह सपना आपके लिए लकी साबित हो सकता है. इसका अर्थ माना जाता है कि आपके जीवन में आ रही परेशानियां जल्द खत्म होने वाली हैं और आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. साथ ही पति-पत्नी की अनबन भी दूर हो सकती है.

आम का बाग दिखना: सपने में आम का बगीचा देखना भी बेहद शुभ होता है. इस सपने का मतलब है कि आपके जीवन से दुखों का प्रस्थान होने वाला है. आसान शब्दों में कहें तो जल्द ही आपको सभी प्रकार के दुखों से मुक्ति मिलेगी. साथ ही कई अवसर पर अचानक से धन लाभ के भी योग बनते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/3-best-astro-dreams-sign-of-auspicious-will-get-rid-over-bad-time-and-money-problems-say-astrologer-8913774.html

Hot this week

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...

Topics

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img