Dussehra 2025 Lucky Tarot Card Reading : दशहरा के पर्व पर एक या दो नहीं बल्कि 6 शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. दशहरा पर 50 साल बाद धृति योग, सुकर्मा योग और रवि योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है, इससे पहले ऐसा संयोग साल 1975 में बना था. इन तीन योग के अलावा सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग और बुध ग्रह के अपनी राशि कन्या में होने पर भद्रा राजयोग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही दशहरा पर चंद्रमा दिन रात शनिदेव की राशि मकर में रहेंगे, जिस पर मंगल ग्रह की दृष्टि भी रहने वाली है, जो लक्ष्मी योग बनेगा. इस तरह दशहरा 2025 के दिन धृति योग, सुकर्मा योग, रवि योग, बुधादित्य योग, भद्रा राजयोग, लक्ष्मी योग बन रहे हैं, जो 5 टैरो राशि वालों के लिए बेहद शुभ फलदायी रहने वाला है. आइए जानते हैं दशहरे पर बने शुभ योग का किन किन टैरो राशिफल वालों के लिए शुभ रहेगा…
मेष (दी वर्ल्ड) का टैरो राशिफल (Aries Tarot Rashifal)
मिथुन (नाइन ऑफ पेंटाकल्स) का टैरो राशिफल (Gemini Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स के अनुसार, दशहरे 2025 पर बने शुभ योग से मिथुन राशि वालों की लंबे समय से चली आ रही आर्थिक समस्याएं सुलझने लगेंगी और आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे अवसर मिल सकते हैं, जिनसे आपको काफी फायदा होगा. आगे बढ़ने के लिए आपके द्वारा किए जा रहे प्रयास पूरी तरह सफल होंगे और कानूनी मामलों से राहत भी मिलेगी. मिथुन राशि के सिंगल जातक विवाह के प्रस्ताव को स्वीकार कर सकते हैं और परिवार में किसी नए सदस्य के आगमन की खबर उत्साह और खुशी लेकर आएगी, क्योंकि सभी इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. नया बिजनेस शुरू करने के लिए समय अनुकूल है और नई नौकरी मिलने की संभावना है.
कन्या (टेन ऑफ़ वैंड्स) का टैरो राशिफल (Virgo Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स के अनुसार, दशहरे 2025 पर बने शुभ योह का फायदा कन्या राशि वालों को मिलने वाला है. कन्या राशि वालों को शुभ योग के प्रभाव से अधूरे कामों की चिंता कम होने लगेगी और मकान व फ्लैट खरीदने की इच्छा भी पूरी होगी. किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपको सही रास्ते पर बने रहने में मदद कर सकती है. धन की सभी चिंताएं दूर होंगी और किसी अच्छी जगह निवेश करने का मौका मिलेगा. अपने काम में रचनात्मकता और कलात्मकता को शामिल करने से आपके काम में ताजगी आ सकती है.
वृश्चिक (किंग ऑफ स्वोर्ड्स) का टैरो राशिफल (Scorpio Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स के अनुसार, वृश्चिक राशि वालों को शुभ योग के प्रभाव से कई मामलों में राहत मिलेगी और ईश्वर में आपकी आस्था मजबूत होगी. सकारात्मक विचार आपके जीवन की दिशा को बदलने का कार्य करेंगे और दिवाली की वजह से घर का रिनोवेशन करवाने की योजना भी बना सकते हैं. पिताजी के साथ रिश्ते बेहतर बनाने पर काम करें, क्योंकि उनका अनुभव आपके काम को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा. बिजनेस में आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा और आप कार्यों से पूरी तरह संतुष्ट नजर आएंगे. परिवार का मुखिया कोई नई संपत्ति खरीदने की योजना बना सकते है और नई नौकरी की आपकी तलाश सफल रहेगी.
धनु (दी हैंग्ड मैन) का टैरो राशिफल (Sagittarius Tarot Rashifal)
टैरो कार्ड्स के अनुसार, धनु राशि वालों को शुभ योग के प्रभाव से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. धनु राशि वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का मौका मिलेगा. नौकरी करने वाले साथ काम करने वालों के साथ किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं और विदेश यात्रा के अवसर मिल सकते हैं. आप अपनी रुचियों को बिजनेस में बदलने पर विचार कर सकते हैं, जिससे आपको भविष्य में अच्छा फायदा मिलेगा. सकारात्मकता आपके आत्मविश्वास को बढ़ा सकती है और छोटे-छोटे फैसले खुद लेने की कोशिश करेंगे.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/dussehra-2025-tarot-card-reading-2-october-2025-dhan-lakshmi-yog-is-auspicious-for-mesh-kanya-dhanu-and-these-5-tarot-horoscope-ws-kln-9689857.html