Friday, October 31, 2025
25.2 C
Surat

Early marriage tips। रिश्ते टूटने या योग्य जीवनसाथी न मिलने की समस्या


Remedies For Early Marriage : हर इंसान के जीवन में शादी एक अहम मोड़ होती है. यह सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि दो परिवारों और संस्कृतियों का भी जुड़ाव होता है. लेकिन कभी-कभी समय आने के बावजूद शादी में अड़चनें आने लगती हैं. कई बार रिश्ते तय होकर टूट जाते हैं या फिर कोई योग्य वर-वधू मिलने के बाद भी बात आगे नहीं बढ़ पाती. ऐसे में घर के लोग परेशान हो जाते हैं और मन में चिंता बढ़ने लगती है. भारतीय संस्कृति में शादी को शुभ बंधन माना गया है और इसके लिए कई धार्मिक और ज्योतिषीय उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को आस्था और विश्वास के साथ किया जाए तो जीवन में जल्द सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं. चाहे बात लड़की की शादी में देरी की हो या लड़के के लिए मनपसंद जीवनसाथी मिलने की, कुछ सरल उपाय जीवन की राह आसान बना सकते हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से ऐसे ही कुछ आसान और प्रभावी ज्योतिषीय उपाय जो शादी में आ रही रुकावटों को दूर कर सकते हैं और आपके घर में जल्द ही शहनाई बजा सकते हैं.

शीघ्र विवाह के प्रभावी उपाय
1. तुलसी विवाह का शुभ दिन
यदि आपकी बेटी की शादी में देरी हो रही है, तो तुलसी विवाह के दिन विशेष पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. उस दिन तुलसी के पौधे के सामने 16 श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें और ईश्वर से उसके लिए अच्छे जीवनसाथी की प्रार्थना करें. ऐसा करने से जल्द ही अच्छे रिश्ते आने लगते हैं और शादी की अड़चनें दूर होती हैं.

Generated image

2. सोमवार का व्रत और शिव-पार्वती की पूजा
भगवान शिव और माता पार्वती को आदर्श जोड़ा माना गया है. इसलिए अगर किसी कन्या की शादी में दिक्कतें आ रही हों, तो उसे 16 सोमवार का व्रत रखना चाहिए. श्रद्धा से शिव-पार्वती की पूजा करने से मनचाहा जीवनसाथी मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

3. बृहस्पति देव का आशीर्वाद
अगर शादी बार-बार टूट रही है या अच्छे रिश्ते नहीं मिल रहे हैं, तो हर गुरुवार स्नान से पहले एक चुटकी हल्दी पानी में मिलाकर नहाएं. इससे देवगुरु बृहस्पति की कृपा प्राप्त होती है, जो विवाह योग को मजबूत करती है और रिश्तों में स्थिरता लाती है.

4. दुर्गा मां के मंत्र का जाप
कन्याओं के लिए यह उपाय बहुत प्रभावी माना गया है. हर दिन सुबह देवी दुर्गा के चित्र या मूर्ति के सामने दीप जलाकर नीचे दिया गया मंत्र एक माला जपें

“हे गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकरप्रिया.
मां कुरु कल्याणि कान्तकातां सुदुर्लभाम्॥”

इस मंत्र का नियमित जाप करने से सुयोग्य वर मिलने की संभावना बढ़ जाती है और विवाह में आने वाली रुकावटें खत्म होती हैं.

Generated image

5. योग्य वर के लिए मंत्र साधना
अगर कोई युवक शादी योग्य है, लेकिन बार-बार बात बनते-बनते बिगड़ जाती है, तो उसे रोज पूजा में नीचे दिया गया मंत्र कम से कम एक माला जपना चाहिए

“पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्.
तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥”

यह मंत्र जीवन में मनचाही पत्नी प्राप्त करने में सहायक माना गया है. इसे सच्चे मन से करने पर विवाह में सफलता मिलती है.

6. पीपल के वृक्ष की पूजा
शनिवार की शाम पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. तीन बार उस वृक्ष की परिक्रमा करें और मन ही मन अपने विवाह की प्रार्थना करें. यह उपाय अड़चनें दूर करने और भाग्य को जाग्रत करने में सहायक होता है.

7. कन्याओं को भोजन कराना
हर शुक्रवार को छोटी कन्याओं को भोजन कराना भी शुभ माना गया है. इससे देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और विवाह से जुड़ी अड़चनें खत्म होने लगती हैं. भोजन कराते समय मीठा अवश्य दें और उन्हें आशीर्वाद लेने के बाद ही विदा करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-effective-astrology-remedies-for-early-marriage-and-relationship-obstacles-ws-ekl-9797670.html

Hot this week

आज अक्षय नवमी पर सुनें ये भजन, विष्णु कृपा से मिलेगा अक्षय पुण्य – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=ysoYjnauZX8 Akshay Navami 2025 Bhajan: अक्षय नवमी या आंवला...

Aaj ka Rashifal 1 November 2025 । 1 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...

Topics

Aaj ka Rashifal 1 November 2025 । 1 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img