Thursday, December 11, 2025
23 C
Surat

Ekadashi 2026 List in hindi | naye saal ki pehli ekadashi kab hai | check new year calendar 2026 for shattila ekadashi to mokshada ekadashi date | नए साल 2026 का एकादशी व्रत कैलेंडर


Last Updated:

Ekadashi 2026 List In Hindi: नए साल में कुल 24 एकादशी व्रत हैं. हर मा​ह में दो एकादशी व्रत होते हैं. साल की पहली एकादशी षटतिला एकादशी व्रत है. सभी एकादशी में निर्जला एकादशी व्रत का अधिक महत्व है. उसके बाद देवशयनी एकादशी और देवउठनी एकादशी भी महत्वपूर्ण है. नए साल 2026 के सभी एकादशी व्रतों की तारीख का जानने के लिए देखें एकादशी व्रत कैलेंडर.

नए साल की पहली एकादशी कब? देखें 2026 के सभी एकादशी व्रत का कैलेंडरनए साल 2026 का एकादशी व्रत कैलेंडर.

Ekadashi 2026 List In Hindi: नए साल 2026 में 24 एकादशी व्रत आने वाले हैं. हर मा​ह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को एकादशी व्रत रखा जाता है. नए साल 2026 की पहली एकादशी माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ने वाली है. एकादशी के दिन व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु की पूजा विधि विधान से करते हैं. उसके बाद उस एकादशी व्रत की कथा सुनते हैं, उसके बाद दान पुण्य करते हैं. रात्रि जागरण के बाद अगले दिन सुबह में सूर्योदय के उपरान्त पारण करके व्रत को पूरा किया जाता है. पूरे साल की एकादशी में निर्जला एकादशी को बहुत ही पुण्य फलदायी माना जाता है. इसमें अन्न और जल का सेवन नहीं करते हैं और पूरे दिन निर्जला व्रत रखते हैं, इस व्रत को करने से सभी प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि साल 2026 की प​हली एकादशी कब है? निर्जला एकादशी, देवशयनी एकादशी, देवउठनी एकादशी कब है? देखें एकादशी व्रत कैलेंडर 2026.

नए साल की पहली एकादशी

नए साल 2026 की पहली एकादशी षटतिला एकादशी है, जो 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार को है. उस दिन मकर संक्रांति भी है. षटतिला एकादशी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है. इसमें तिल का दान करना उत्तम होता है.

2026 में निर्जला एकादशी कब

निर्जला एकादशी को पांडव एकादशी और भीमसेनी एकादशी या भीम एकादशी भी कहा जाता है. नए साल में निर्जला एकादशी का व्रत 25 जून दिन गुरुवार को है. निर्जला एकादशी का व्रत ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखते हैं. इस व्रत में जल का दान उत्तम होता है.

देवशयनी एकादशी कब है?

देवशयनी एकादशी का व्रत आषाढ़ मा​ह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है. इस दिन से भगवान विष्णु 4 माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं, इस वजह से चातुर्मास का प्रारंभ होता है, जिसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं करते हैं. देवशयनी एकादशी 25 जुलाई दिन शनिवार को है.

देवउठनी एकादशी की तारीख

देवउठनी एकादशी पर चार माह के बाद भगवान विष्णु योग निद्रा से बाहर आते हैं. देवउठनी एकादशी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी ति​थि को होती है. उस दिन चातुर्मास खत्म होता है और मांगलिक कार्य शुरु हो जाते हैं. साल 2026 में देवउठनी एकादशी 20 नवंबर शुक्रवार को है.

2026 का एकादशी व्रत कैलेंडर

  • 14 जनवरी, दिन बुधवार: षटतिला एकादशी, नए साल की पहली एकादशी
  • 29 जनवरी, दिन बृहस्पतिवार: जया एकादशी
  • 13 फरवरी, दिन शुक्रवार: विजया एकादशी
  • 27 फरवरी, दिन शुक्रवार: आमलकी एकादशी
  • 15 मार्च, दिन रविवार: पापमोचनी एकादशी
  • 29 मार्च, दिन रविवार: कामदा एकादशी
  • 13 अप्रैल, दिन सोमवार: वरूथिनी एकादशी
  • 27 अप्रैल, दिन सोमवार: मोहिनी एकादशी
  • 13 मई, दिन बुधवार: अपरा एकादशी
  • 27 मई, दिन बुधवार: पद्मिनी एकादशी
  • 11 जून, दिन बृहस्पतिवार: परम एकादशी
  • 25 जून, दिन बृहस्पतिवार: निर्जला एकादशी
  • 10 जुलाई, दिन शुक्रवार: योगिनी एकादशी
  • 25 जुलाई, दिन शनिवार: देवशयनी एकादशी
  • 9 अगस्त, दिन रविवार: कामिका एकादशी
  • 23 अगस्त, दिन रविवार: श्रावण पुत्रदा एकादशी
  • 7 सितंबर, दिन सोमवार: अजा एकादशी
  • 22 सितंबर, दिन मंगलवार: परिवर्तिनी एकादशी
  • 6 अक्टूबर, दिन मंगलवार: इन्दिरा एकादशी
  • 22 अक्टूबर, दिन बृहस्पतिवार: पापांकुशा एकादशी
  • 5 नवंबर, दिन बृहस्पतिवार: रमा एकादशी
  • 20 नवंबर, दिन शुक्रवार: देवुत्थान एकादशी या देवउठनी एकादशी
  • 4 दिसंबर, दिन शुक्रवार: उत्पन्ना एकादशी
  • 20 दिसंबर, दिन रविवार: मोक्षदा एकादशी

About the Author

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

homedharm

नए साल की पहली एकादशी कब? देखें 2026 के सभी एकादशी व्रत का कैलेंडर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/ekadashi-2026-list-in-hindi-naye-saal-ki-pehli-ekadashi-kab-hai-check-new-year-calendar-for-shattila-ekadashi-to-mokshada-ekadashi-date-9950973.html

Hot this week

Topics

Palak vade ki sabji – Jharkhand News

Last Updated:December 11, 2025, 09:45 ISTPalak Vada Sabzi...

दिल्ली: पीर रतन नाथ मंदिर पर बुलडोजर कार्रवाई, भक्तों में रोष

नई दिल्ली:  दिल्ली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर इस...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img