Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

Feng Shui Vastu: घर में रखें ये 10 सामान, दूर होगा वास्तु दोष और पैसों की होगी बारिश, जानिए फेंगशुई से जुड़े उपाय


Feng Shui Vastu फेंगशुई एक प्राचीन चीनी दर्शन है जो आपके घर और कार्यस्थल में सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ाने पर केंद्रित है.माना जाता है कि यह सकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन में समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशी ला सकती है.फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है.फेंग यानी वायु और शुई यानी जल.फेंगशुई शास्त्र जल व वायु पर आधारित है.फेंगशुई के उपाय करने पर घर से वास्तु दोष संबंधी तमाम तरह की परेशानियों का अंत हो सकता है.आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप फेंगशुई के अनुसार अपने घर में रख सकते हैं ताकि आपके घर में धन-संपदा का आगमन हो सके.

1. चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई के अनुसार घोड़े को तरक्की और सुख-समृद्धि का रूप माना जाता है.ऐसे मे अगर आपको नौकरी और व्यापार में तरक्की चाहिए तो घोड़े की मूर्ति को घर रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Medicine: अगर शीघ्र स्वस्थ होना है तो घर के इस दिशा में रखें दवाएं, मिलेंगे आपको आश्चर्यजनक परिणाम!

2. अगर आपके घर पर किसी भी तरह का वास्तु दोष, मानसिक परेशानी या आर्थिक दिक्कतें हैं तो फेंगशुई शास्त्र में इसके लिए भी कुछ उपाय बताए गए है.आप घर पर लाफिंग बुद्धा रख सकते हैं इससे जीवन में समृद्धि और परेशानी दूर भागती होती है.

3. फेंगशुई में वास्तु दोष को दूर करने में धातु का कछुआ बहुत काम आता है.घर पर कछुआ रखने से तमाम तरह की बीमारियों और छिपे हुए दुश्मनों पर जीत मिलती है.धन में बढ़ोतरी के लिए धातु से निर्मित कछुआ लेकर उसे पानी भरे जार में उत्तर दिशा में रख दें.

4. फेंगशुई में घर पर लटकती हुई घंटी का विशेष महत्व होता है.घर पर खुशनुमा वातावरण बनाने के लिए आप अपने घर में मुख्य द्वार या खिड़की के पास बेल्स या घंटी को टांग दें. इससे जो आवाज पैदा होती है उससे घर का माहौल हमेशा सकारात्मक बना रहता है.

5. फेंगशुई में घर पर बांस के पौधे रखने पर विशेष लाभ मिलता है.बांस के पौधे को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना हैं.इनसे परिवार के सदस्यों को पूर्ण आयु व अच्छी सेहत मिलती है.बांस का पौधा वहां लगाना चाहिए जहां पर परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठते हों.बांस के पौधे को पूर्वी कोने में रखना चाहिए.

6. घर पर चीनी ड्रैगन की मूर्ति को रखने पर बाहर से कभी भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नही हो पाता.

यह भी पढ़ें: Mobile Number Numerology: अगर आपके मोबाइल नंबर में मौजूद है ये अंक, तो कर सकता कंगाल, जीवनसाथी रहेगा ​बीमार!

7. घर पर मुख्य दरवाजे के पास तीन चीनी सिक्कों को लाल रंग के धागे में लटकाकर रखने से सौभाग्य और संपत्ति में वृद्धि होती है.लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए सिक्के दरवाजे के अंदर की ओर लटकाना चाहिए न कि बाहर.

8. लव बर्ड जैसे पक्षी प्रेम के प्रतीक माने जाते हैं ऐसे में पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध बनाए रखने के लिए लव बर्ड पक्षी की मूर्ति के जोड़े को बेडरूम में रखना शुभ होगा.

9. फेंगशुई में लव बर्ड की तरह मछलियों के जोड़े को घर में लटकाने पर भाग्य में उन्नति और सुख का वास होता है.जाता है.इनके प्रभाव से घर में धन की बरकत और कार्यक्षेत्र में उन्नति होती है.

10. घर पर पैसे की आवक बनाए रखने के लिए और आर्थिक सम्पन्नता पाने के लिए पिरामिड का रखना शुभ होता है.फेंगशुई पिरामिड को घर के पूर्वी दिशा में रखने पर आर्थिक संपन्नता आती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-home-feng-shui-vastu-tips-upay-puting-some-items-in-home-bring-happiness-and-money-in-house-know-details-here-8801851.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img