Saturday, October 4, 2025
28 C
Surat

Finding Lost Items: खो गई है आपकी कोई कीमती वस्तु, वो वापस मिलेगी या नहीं? ज्योतिष शास्त्र से लगा सकते हैं पता, जानें विधि


कभी कभी हमारी लापरवाही के कारण महंगी घड़ी, सोने की चेन, हीरे की अंगूठी, महंगे मोबाइल फोन जैसी कीमती वस्तुएं खो जाती हैं. फिर उसको हर जगह खोजते हैं, कभी वह मिल जाती है तो कभी नहीं भी मिलती है. यदि आपकी कोई कीमती वस्तु खो जाए तो आप ज्योतिष शास्त्र की मदद से जान सकते हैं कि वह वस्तु आपको मिलेगी या नहीं. उस वस्तु को पाने के लिए प्रयत्न किए जा सकते हैं या उसका परिणाम क्या होगा. आइए दिवाकरपंचांग जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र की मदद से खोई हुई वस्तु के बारे में कैसे पता लगा सकते हैं?

खोई वस्तु मिलेगी या नहीं, कैसे जानें?
जिस दिन आपकी वस्तु खो गई है, उस दिन कौन सा नक्षत्र था, उसके आधार पर आप जान सकते हैं कि वह वस्तु आपको वापस मिलेगी या नहीं. हर दिन के लिए एक विशेष नक्षत्र होता है, उसके आधार पर खोई हुई वस्तु के मिलने या नहीं मिलने की भविष्यवाणी की जाती है.

ज्योतिष में 4 प्रकार के नक्षत्र होते हैं, अंधाक्ष नक्षत्र, सुलोचन नक्षत्र, मध्याक्ष नक्षत्र और मंदाक्ष नक्षत्र. यदि अंधाक्ष नक्षत्र में कोई वस्तु खो जाए तो उसके पूर्व दिशा में जाने का अनुमान होता है और उसके जल्द वापस मिलने की उम्मीद होती है.

यदि कोई वस्तु सुलोचन नक्षत्र में गुम होती है तो उसके उत्तर दिशा में जाने की संभावना होती है, लेकिन उसका पता लगाना असंभव सा होता है और वह वापस मिलता भी नहीं है.

यदि आपकी कीमती वस्तु मध्याक्ष नक्षत्र में खो जाती है तो वह पश्चिम दिशा में जाती है और वह आपसे बहुत दूर चली जाती है. व्यक्ति को उसके बारे में पता चल सकता है, लेकिन वह वापस प्राप्त नहीं कर सकता है.

ऐसे ही कोई वस्तु मंदाक्ष नक्षत्र में खो जाती है तो उसके दक्षिण दिशा में होने या जाने का अनुमान होता है. यदि आप उसको पाने के लिए अधिक प्रयत्न करेंगे तो वह वापस आपको मिल भी सकती है.

खोई वस्तु पता लगाने की विधि
यदि आपकी कोई वस्तु खो गई है तो आप पंचांग ले लें. उसमें देखें कि जिस दिन वस्तु खोई है, उस दिन कौन सा नक्षत्र था. वह नक्षत्र अंधाक्ष, सुलोचन, मध्याक्ष और मंदाक्ष में से कौन सा है. उसके आधार पर जान सकते हैं कि खोई वस्तु के मिलने की संभावना कितनी है.

अंधाक्ष नक्षत्र: पुष्य, रोहिणी, उत्तराफाल्गुनी, विशाखा, धनिष्ठा, रेवती और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में कोई वस्तु खोती है तो वह शीघ्र मिल सकती है.

सुलोचन नक्षत्र: कृतिका, पुनर्वसु, पूर्वाफाल्गुनी, स्वाति, मूल, श्रवण, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में कोई वस्तु खो जाती है तो उसके वापस मिलने की संभावना नहीं होती है.

मध्याक्ष नक्षत्र: भरणी, आर्द्रा, मघा, चित्रा, ज्येष्ठा, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में खोई हुई वस्तु के बारे में कितना भी पता लगाने की कोशिश करेंगे, उसके मिलने की उम्मीद नहीं होगी.

मंदाक्ष नक्षत्र: यदि आपकी कोई वस्तु अश्विनी, मृगशिरा, हस्त, अनुराधा, शतभिषा, उत्तराषाढ़ा या अश्लेषा नक्षत्र में खोती है तो उसे वापस पाने के लिए बहुत प्रयत्न करने होंगे, तभी आपको मिल सकती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/how-you-can-find-lost-any-precious-thing-know-astrology-tips-and-method-khoi-vastu-milegi-ya-nahi-9182200.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img