Wednesday, September 18, 2024
31 C
Surat

From this month of July to December, there will be a lot of money rain on these zodiac signs, there will be special blessings of Goddess Lakshmi.


नर्मदापुरम:जिस व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, उस व्यक्ति की जिंदगी में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती. ऐसा व्यक्ति जीवन में हर एसो आराम पाता है. ऐसे ही तीन राशियों की किस्मत दिसंबर तक चमकेगी. इन पर धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होने वाली है.

ज्योतिष आचार्य पंडित पंकज पाठक ने Bharat.one से कहा कि ग्रहों की चाल के अनुसार जुलाई से लेकर दिसंबर तक तीन राशियों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसाने वाली है. जिस तरह मां लक्ष्मी की आरती में उल्लेख मिलता है. जिस घर में तुम रहती जहां सब सद्गुण आता,अर्थात मां लक्ष्मी का बस जिस घर में होता है. वहां अच्छाई का बस होता है. इसके साथ ही धन-धान्य की कमी नहीं रहती है. इससे पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. आईये विस्तार से जानते हैं कि जुलाई से लेकर दिसंबर तक मां लक्ष्मी की शुभ दृष्टि किन राशियों के जातकों पर पड़ने वाली है.

 इन तीन राशियों पर होगी कृपा
1. धनु राशि:- इस राशि के जातकों के लिए मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि इनकम बढ़ाने पर रहेगी. इस राशि के व्यक्ति पर इस समय आर्थिक स्थिति मजबूत रहने वाली है. इसके साथ ही 6 महीने धनु राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगे. अगर व्यापार की दृष्टि से देखा जाता है, तो यह साल इस राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. उनके घर परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. साथ ही धन लाभ होगा.

2. कर्क राशि:- इस राशि के व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी. उनके धन-धान्य में वृद्धि होगी. साथ ही 2024 का साल दिसंबर तक उनके लिए बहुत ही लकी साबित होगा. इस राशि के व्यक्ति के करियर में उन्नति के लिए कई मौके मिलेंगे. इसके साथ ही इनका रुका हुआ धन भी वापस मिलने की संभावना है. इसके अलावा उनके स्वास्थ्य की बात करें, तो हेल्थ दुरुस्त रहने वाली है. राशि के जो व्यक्ति सिंगल है, उन लोगों की लाइफ में किसी न किसी नए शख्स की एंट्री जल्द हो सकती है.

3. सिंह राशि:- इस राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद 6 महीने तक बना रहेगा. इस राशि के व्यक्ति को धन आगमन के योग बन रहे हैं, लेकिन खर्चा भी बढ़ेगा. इसके लिए खर्चो पर इनको पकड़ बनानी पड़ेगी. साथ ही व्यापार से जुड़ी बात करें, तो इनको व्यापार में तगड़ा मुनाफा होगा. इसके अलावा इनका मन खुश रहेगा और सेहत दुरुस्त रहेगी. परिवार में संतान से जुड़ा कुछ शुभ समाचार इन्हें जल्द ही मिल सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/july-to-december-these-3-zodiac-signs-will-be-rich-maa-lakshmi-will-give-her-blessings-8501334.html

Hot this week

Topics

हजारों दवाओं को फेल करती है यह ककड़ी! पथरी-गैस को भगा देगी दूर, गिनते रह जाएंगे फायदे

बागेश्वर: पहाड़ी क्षेत्रों में मिलने वाली पहाड़ी ककड़ी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img