Last Updated:
Ganesh Chaturthi 2025 Today: आज गणेश चतुर्थी पर शुभ समय में गणेश स्थापना और पूजन करने से विघ्न दूर होंगे, बुद्धि और धन-समृद्धि की प्राप्ति होगी तथा जीवन में सफलता और सौभाग्य बढ़ेगा. मान्यता है कि गणेश जी की पूज…और पढ़ें


भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और सुखकर्ता कहा गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणेश जी का जन्म हुआ था. गणेश जी को प्रथम पूज्य माना जाता है, यानी किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत उनसे की जाती है. इस पर्व पर गणपति की मूर्ति स्थापित कर 10 दिनों तक भक्ति, पूजा और उत्सव का माहौल रहता है. श्री गणेशजी को सिद्धि, बुद्धि और विघ्नहर्ता माना गया है इसलिए इस दिन उनकी पूजा करने से जीवन के सभी अवरोध दूर होते हैं. विशेषकर विद्यार्थियों, व्यापारियों और नए कार्य की शुरुआत करने वालों के लिए यह पर्व अत्यंत फलदायी है. शास्त्रों के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर व्रत और पूजन करने से ग्रह दोष शांत होते हैं और मिथ्या दोष (चंद्रदर्शन का दोष) से मुक्ति मिलती है.
गणेश चतुर्थी पूजन मुहूर्त 2025
गणेश पूजन मुहूर्त सुबह 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक. पूजा के लिए सिर्फ 2 घंटे 34 मिनट का समय.
शास्त्रों में गणेश चतुर्थी की पूजा मध्यान्ह काल दोपहर में करने का विधान है.
पहला मुहूर्त – सुबह 11 बजकर 1 मिनट से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक
दूसरा मुहूर्त – दोपहर 1 बजकर 39 मिनट से शाम 6 बजकर 5 मिनट तक
पूजन मंत्र
पूजा के दौरान गणेश मंत्र का जाप शुभ माना जाता है – ॐ गं गणपतये नमः

गणेश पूजा विधि
सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें और पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध करें और और चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं. फिर गणेश जी की मिट्टी की प्रतिमा को चौकी पर रखें. कलश स्थापना कर उसके ऊपर नारियल और आम के पत्ते रखें. इसके बाद संकल्प लेकर श्री गणेश जी का आवाहन करें. मूर्ति को स्नान (पंचामृत और गंगाजल से) कराएं. इसके बाद सिंदूर, चंदन, अक्षत, फूल, दूर्वा चढ़ाएं और मोदक, लड्डू और फल अर्पित करें. गणेश जी को 21 दूर्वा, 21 मोदक और 21 लाल फूल अर्पित करने की परंपरा है. अब गणपति अथर्वशीर्ष, गणेश चालीसा या गणपति के मंत्रों का जाप करें. पूरे परिवार के साथ दीप और कपूर से आरती करें और अंत में आरती करके प्रसाद बांटें.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/ganesh-chaturthi-2025-today-know-ganesh-sthapana-and-pujan-muhurat-2025-puja-mantra-and-importance-of-ganesh-chaturthi-ws-kl-9553354.html