गणेश चतुर्थी 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि साल 2025 में 26 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 27 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर होगा. पंचांग के आधार पर इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. इसी दिन भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
यही समय घर में गणेश जी की स्थापना और पूजा के लिए श्रेष्ठ माना गया है.
गणेश स्थापना और पूजा विधि
गणेश चतुर्थी पर गणपति को घर लाना और उनकी विधि-विधान से पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं आसान पूजा विधि –
2. शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की प्रतिमा को एक वेदी पर स्थापित करें.
3. वेदी पर लाल या पीले रंग का स्वच्छ वस्त्र बिछाएं.
4. पूजा शुरू करने से पहले हाथ में जल, फूल और चावल लेकर संकल्प करें.
5. अब “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप करके भगवान गणेश का आह्वान करें.
6. गणेश जी को पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी और शक्कर) से स्नान कराएं.
7. इसके बाद उन्हें नए वस्त्र और आभूषण पहनाएं.
8. भगवान गणेश को उनका प्रिय भोग – मोदक, लड्डू और फल अर्पित करें.
9. दूर्वा घास, लाल फूल और सिंदूर चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है.
10. अंत में पूरे परिवार के साथ मिलकर भगवान गणेश की आरती करें.
गणेश चतुर्थी का महत्व
गणेश चतुर्थी सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी बेहद खास पर्व है. इसे परिवार, समाज और समुदाय को जोड़ने वाला त्योहार कहा जाता है. माना जाता है कि इस दिन विधिवत गणपति स्थापना और पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और हर तरह की बाधाएं दूर होती हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/ganesh-chaturthi-2025-puja-vidhi-niyam-ws-ekl-9552824.html