Last Updated:
Ganesha Sthapana Poojan Samagri: 27 अगस्त दिन बुधवार को गणेश चतुर्थी तिथि का पर्व मनाया जाएगा. अगर आप घर या पंडाल में गणेशजी की स्थापना करना चाहते हैं तो आप जरूरी सामान की लिस्ट अभी से जान लें, ताकि आपको किसी भ…और पढ़ें


गणेश स्थापना सामग्री
1- गणेश जी की मूर्ति – मिट्टी की (शास्त्रों में इसे शुभ माना गया है).
2- चौकी / पाट – जिस पर मूर्ति स्थापित करनी है.
3- लाल या पीला कपड़ा – चौकी पर बिछाने के लिए.
4- आसन – मूर्ति और पूजन के लिए (लाल/पीला कपड़ा).
5- कलश – जल से भरा हुआ, आम के पत्ते और नारियल सहित.
6- अक्षत (चावल) – पूजन में अर्पण के लिए.
7- दूर्वा (तीन पत्ती घास) – गणपति का प्रिय.
8- सिंदूर, हल्दी, चंदन, रोली – तिलक और पूजन के लिए.
9- धूप, दीपक, कपूर, अगरबत्ती.
10- फूल – विशेषकर लाल और पीले रंग के.
11- माला – फूलों की गणेशजी और सजावट के लिए.
12- पान के पत्ते, सुपारी, लौंग, इलायची.
13- फलों का थाल – केला, अनार, अमरूद, नारियल आदि.
14- मिठाई – खासकर मोदक और लड्डू.
15- पंचामृत – दूध, दही, घी, शहद, शक्कर.
16- नैवेद्य – पकवान, पंचमेवा आदि.
17- घंटी, शंख और आरती की थाली.
18- गंगाजल – शुद्धिकरण के लिए.
19- स्वस्तिक बनाने के लिए लाल चंदन/रोली.
20- कुंभ (कलश) पर मौली (रक्षासूत्र) बांधने के लिए.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/ganesh-chaturthi-par-ganeshji-ke-sthapana-ki-samagri-list-in-hindi-ws-kl-9552236.html