Saturday, September 27, 2025
29 C
Surat

Ganesh Utsav: सिर्फ 1 मोर पंख बदल देगा आपका भाग्य! गणेश उत्सव में करें इसका उपाय, 8 परेशानियां हो जाएंगी दूर


Ganesh Utsav 2025: पूरे देश में गणेश उत्सव का पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाद्रपद माह के शुक्ल की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. यह त्योहार 10 दिन तक यानी गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाता है. इस बार गणेश चतुर्थी 27 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर को विसर्जन किया जाएगा. इस दौरान भाग्य चमकाने के लिए लोग कई उपाय करते हैं, लेकिन मोरपंख का उपाय अधिक कारगर हो सकता है. बता दें कि, मोर पंख सिर्फ भगवान श्रीकृष्ण को नहीं, बल्कि सभी देवी–देवताओं को प्रिय है. इसमें नौ ग्रहों का निवास भी माना गया है. इसके लिए गणेशजी पर चढ़ाए मोर पंख से उपाय करें.

ज्योतिष शास्त्र से जुड़े कुछ खास उपायों को गणेश उत्सव पर किया जाए तो पैसों के साथ ही जीवन की अन्य कई तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है. अब सवाल है कि भाग्य बदलने के लिए मोर पंख के उपाय क्या हैं? गणेश उत्सव के दौरान धन-लाभ के उपाय क्या हैं? आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-

गणेश जी को चढ़ाया मोरपंख बदलेगा भाग्य

धन की समस्या: मोर पंख का उपाय करने से धन-लाभ के योग बनते हैं. इसलिए, जिन लोगों को पैसों की कमी रहती है वे पर्स में ये मोर पंख रखें. इससे पैसों की बचत होने लगेगी.

रुके काम पूरे होंगे: अगर आपका कोई काम पूरा नहीं हो पा रहा है तो मोर पंख का उपाय कर सकते हैं. इसलिए इस मोर पंख को हमेशा साथ रखें. ऐसा करने से रुके हुए काम पूरे होने लगेंगे.

वास्तुदोष होगा दूर: अगर घर में वास्तु दोष है और उसे दूर करना चाहते हैं तो मोर पंख का उपाय कर सकते हैं. इसके लिए घर के मुख्य द्वार यानी दरवाजे के ऊपर तीन मोर पंख लगाएं. इससे परेशानी दूर होगी.

बच्चा जिद्दी हो तो: अगर आपका बच्चा जिद्दी है तो उस बच्चे के सिर से पैर तक ये मोर पंख फिरा दें. ऐसा करने से जल्द ही फायदा होगा.

डरावने सपने नहीं आएंगे: कई बार हम सपने में ऐसा कुछ देख लेते हैं कि डर जाते हैं. इनसे बचने के लिए मोर पंख को सिरहाने रखकर सोएं.

नकारात्मक शक्ति से बचाव: मोर पंख को घर के किसी ऐसी जगह पर रखें जहां से वो दिखाई दे तो नकारात्मकता दूर होगी.

बरकत के लिए: घर में बरकत के लिए मोर पंख का उपाय कारगर है. इसके लिए साउथ इस्ट में इस मोर पंख को रखें. ऐसा करने से जल्द ही लाभ दिखेगा.

किताब में मोर पंख: घर में रखने के अलावा इस मोर पंख को स्टूडेंट अपनी किताब में रखें तो पढ़ाई में मन लगने लगेगा. इससे दिमाग हमेशा ठीक बना रहेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/ganesh-utsav-2025-mor-pankh-remedies-for-wealth-gain-and-vastu-dosha-removal-ws-kl-9560238.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img