गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर पूरे देशभर में जगह जगह गणपति जी की स्थापना बड़े ही धूमधाम से की गयी थी. रिद्धि-सिद्धि के दाता श्री गणेश का विसर्जन अब बड़े ही धूम धाम से 19 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाएगा. जिन लोगों ने अपने घर, मकान, ऑफिस या सार्वजनिक पंडालो में विघ्नहर्ता श्री गणेश की स्थापना की है, वो अनंत चतुर्दशी के दिन गंगा, यमुना या अन्य स्थाननीय पवित्र नदियों में श्री गणेश का विसर्जन करने के लिए ले जाते हैं. विघ्नहर्ता के भक्त अबीर-गुलाल उड़ाते हुए, बैंड बाजों के साथ हर्षोल्लास से उन्हें विसर्जन के लिए ले जाते हैं और कहते हैं- “गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ”. कुछ लोग गणपति जी की स्थापना अपनी सुविधानुसार 5, 7 या 9 दिन के लिए भी करते हैं. अधिकांश लोग प्रभु को 10 दिन के लिए ही स्थापित करते हैं, जो सर्वोत्तम माना गया है.
विघ्नहर्ता श्री गणेश के विसर्जन के समय आप अपनी समस्या के अनुसार इन उपायों को कर सकते हैं, आइए जानते हैं. अक्सर देखा जाता है कि हम किसी काम के पूरे होने के लिए लगातार कोशिश करते है लेकिन वह पूरा नहीं हो पाता है. तो अब आप चिंता छोड़कर, चार नारियल एक माला में पिरोकर गणेश जी को अर्पित करें. आपका काम बन जाएगा.
गणेश जी के उपाय
परीक्षा में सफल होने के लिए :
अगर आप लगातार किसी परीक्षा या इंटरव्यू में असफल हो रहे हैं तो कच्चे सूत में सात गांठ लगाकर जय गणेश काटो क्लेश मंत्र का जाप करें और उस सूत को अपने पर्स अथवा जेब में रखें, आपको कामयाबी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें : Neech Bhang Raj Yog: बहुत पॉवरफुल होता ये राजयोग, जातक को शासन-सत्ता तक दिलाता, आपकी कुंडली में तो नहीं
इच्छापूर्ति के लिए :
यदि आपकी कोई इच्छा है जो काफी समय से पूरी नहीं हो रही है, तब आप गणेश विसर्जन से पहले विघ्नहर्ता का जल से अभिषेक कर उन्हें मोदक का भोग लगाकर अपनी इच्छा उन्हें बताएं. ऐसा करने आपका काम हो जाएगा.
दूर हो जाएगी समस्या :
यदि आप किसी समस्या या घरेलू पीड़ा से परेशान हैं और अपनी समस्या किसी से कह भी नहीं पाते तो हाथी को हरा चारा खिलाकर विघ्नहर्ता का ध्यान करते हुए अपनी समस्या कहकर प्रार्थना करने से आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा.
आर्थिक सम्पन्नता के लिए:
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और धन प्राप्ति करना चाहते हैं तो गणेश विसर्जन वाले दिन स्नान ध्यान के पश्चात गाय को शुद्ध घी व गुड़ खिलाएं,आपकी धन सम्बंधित समस्या जल्द समाप्त होगी.
गुस्से पर कंट्रोल के लिए:
आपको अक्सर छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आता है तो अनंत चतुर्दशी से आप लाल रंग का फूल सात दिनों तक भगवान गणेश को चढ़ाएं,आपका क्रोध खत्म हो जाएगा.
अगर बच्चा तुतलाता है:
अक्सर कुछ बच्चे बचपन में तुतलाकर बोलते हैं. यदि आप उसकी वाणी से तुतलाहट खत्म करना चाहते हैं तो केले की एक माला बनाकर भगवान गणेश को चढ़ाएं. ऐसा करने से वाणी दोष से मुक्ति मिलती है.
ग्रहकलेश से बचने के लिए :
अगर आपके घर में हर वक्त पारिवारिक कलह होती रहती है तो अनंत चतुर्दशी अथवा बुधवार के दिन गणेश जी की प्रतिकात्मक मूर्ति घर के मंदिर में स्थापित करें और रोज उसकी पूजा करें.
विदा करने से पहले ये करें :
घर से विदा करने से पहले घर या ऑफिस के मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा अथवा फोटो स्थापित करें, ऐसा करने से घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है.
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 15:31 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-ganesh-visarjan-2024-upay-follow-these-astrological-measures-all-wishes-will-be-fulfilled-8671770.html