Home Astrology Gangajal Upay or astro remedies for success | Gangajal Ke jyotish Upay...

Gangajal Upay or astro remedies for success | Gangajal Ke jyotish Upay | गंगाजल के ज्योतिष उपाय

0


Last Updated:

Gangajal Ke Upay : गंगाजल केवल पानी नहीं है, बल्कि पवित्रता, संस्कार, जीवन-ऊर्जा और मोक्ष का प्रतीक माना जाता है. सनातन धर्म में यह मान्यता है कि गंगाजल स्पर्श से आत्मा को मोक्ष का मार्ग सरल होता है. ज्योतिष में गंगाजल का महत्व बताते हुए कुछ विशेष उपाय भी बताए गए हैं. इन उपायों के करने से सफलता और सौभाग्य में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं गंगाजल के घर पर किए जाने वाले उपायों के बारे में…

सनातन धर्म में गंगा नदी को मां का दर्जा दिया गया है. माना जाता है कि गंगा केवल एक नदी नहीं बल्कि करुणा और पवित्रता की प्रतीक है. पुराणों में वर्णन है कि गंगा ऋषि-मुनियों की तपस्या से पृथ्वी पर अवतरित हुईं और मनुष्यों के पाप और दुख हरने लगीं. यही कारण है कि हरिद्वार सहित कई स्थानों पर अस्थि-विसर्जन किया जाता है, ताकि आत्मा को शांति मिल सके. गंगा जल को सदियों से पूजा-पाठ में उपयोग करते आए हैं. इतना ही नहीं, ज्योतिष शास्त्र में गंगाजल के अनगिनत उपाय बताए गए हैं, जिनको आजमाने से कई समस्याओं से राहत मिलती है और तरक्की व सफलता के साथ धन धान्य में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं गंगाजल के खास ज्योतिष उपाय के बारे में…

गंगाजल से सकारात्मक ऊर्जा का रहता है संचार
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गंगाजल का महत्व शास्त्रों, पुराणों और वैदिक ज्योतिष तीनों में अत्यंत गूढ़ और दिव्य बताया गया है. जिस घर में गंगा जल रखा होता है, वहां सकारात्मक ऊर्जा रहती है. लोग पूजा के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करते हैं, ताकि नकारात्मकता दूर हो और शांति का माहौल बने.

पारिवारिक क्लेश के लिए करें गंगाजल का यह उपाय
परिवार में क्लेश या टकराव होता रहता है तो हर दिन सुबह घर पर थोड़ा-सा गंगाजल छिड़कने से वातावरण हल्का और शांत हो जाता है. साथ ही घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. कुछ लोग यह भी मानते हैं कि बिस्तर पर गंगाजल छिड़क कर सोने से बुरे सपने नहीं आते.

शिवलिंग पर गंगाजल के अभिषेक का महत्व
पूजा-पाठ में गंगाजल का महत्व सबसे ज्यादा बताया गया है. विशेषकर सोमवार की शिव पूजा में शिवलिंग को गंगाजल से अभिषेक करना अत्यंत शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और जीवन की बाधाएं दूर होती हैं. इसी तरह नजर दोष दूर करने के लिए भी गंगाजल से छींटे मारने की परंपरा है, जो कई परिवार आज भी निभाते हैं.

शनि दोषों से मुक्ति के लिए गंगाजल का उपाय
शनि के अशुभ प्रभाव से राहत के लिए शनिवार को पीपल पर गंगाजल मिला हुआ जल चढ़ाने का उपाय बताया गया है. ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव में कमी आती है और शनिदेव का आशीर्वाद भी मिलता है. वहीं तरक्की और सफलता के लिए गंगाजल को पूजा स्थल या किचन में रखने की परंपरा भी है.

आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए गंगाजल का उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर धन संबंधित समस्या से परेशान हैं, कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है या फिर परेशानी खत्म नहीं हो रही है तो पीतल की बोतल में गंगाजल भरकर उत्तर-पूर्व दिशा में रख दें. ऐसा करने से आपकी सभी समस्याएं धीरे धीरे खत्म होती जाएंगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.

गंगाजल का महत्व
भगवद-पुराण, विष्णु पुराण और रामायण में वर्णन मिलता है कि गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर भागीरथ की तपस्या से अवतरित हुई, शिवजी ने अपनी जटाओं में धारण कर पृथ्वी पर प्रवाहित की. इसलिए गंगाजल का स्पर्श शिव, विष्णु और ब्रह्मा तीनों की कृपा देता है. वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से भी लोग यह बताते हैं कि गंगाजल लंबे समय तक खराब नहीं होता. यही वजह है कि लोग इसे बोतल में वर्षों तक सुरक्षित रखते हैं.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

गंगा जल की हर बूंद में छिपी असीम ऊर्जा, इन उपाय से सौभाग्य में होगी वृद्धि


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-gangajal-upay-or-astro-remedies-for-success-and-good-fortune-gangajal-ke-jyotish-upay-ws-kl-9879416.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version