Thursday, October 2, 2025
25.4 C
Surat

Gangaur Vrat 2025: मधुर वैवाहिक जीवन की है कामना, गणगौर के दिन करें ये सरल उपाय, मिलेगा शिव-पार्वती का आशीर्वाद


Last Updated:

Gangaur Vrat 2025: गणगौर तीज पर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन विशेष रूप से विवाहित महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन की सुख-शांति और समृद्धि के लिए पूजा करती हैं.

गणगौर के दिन करें ये सरल उपाय, मिलेगा भगवान शिव-पार्वती का आशीर्वाद

Gangaur Vrat 2025: मधुर वैवाहिक जीवन की है कामना, गणगौर के दिन करें ये सरल उपाय, मिलेगा भगवान शिव-पार्वती का आशीर्वाद

हाइलाइट्स

  • गणगौर तीज पर शिव-पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है.
  • विवाहित महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए गणगौर व्रत रखती हैं.
  • गणगौर पर शिव-पार्वती को लाल-सफेद फूल अर्पित करें.

Gangaur Vrat 2025: हिंदू धर्म में गणगौर व्रत का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती हैं और भगवान शिव व माता पार्वती से अपने सुखमय व खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. हिंदू पंचाग के अनुसार यह व्रत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन रखा जाता है. इस साल गणगौर तिज 31 मार्च, सोमवार के दिन पड़ रही है.

गणगौर के दिन महिलाएं मिट्टी से गण और गौर यानी की शिव और पार्वती की मूर्तियां बनाती हैं और फिर विधि-विधान से इनकी पूजा करती हैं. कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष फल मिलता है, इसके साथ अगर गणगौर के दिन कुछ खास उपाय किये जाएं तो इससे पति-पत्नी के बीच वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है. तो आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं गणगौर के दिन कौन से उपाय करना शुभ फलों को प्रदान करता है.

गणगौर के दिन करें ये उपाय

सुख-समृद्धि पाने के लिए
शिवमहापुराण के अनुसार, भगवान शिव को सफेद आंकड़े के फूल बहुत प्रिय हैं और लाल रंग माता पार्वती को, ऐसे में अगर गणगौर पर्व पर भगवान शिव और माता पार्वती को लाल व सफेद आंकड़े के पुष्प अर्पित किये जाएं तो इससे उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है और इस उपाय को करने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि मिलती है. गणगौर के दिन इस उपाय को अपनाने से विशेष रूप से वैवाहिक जीवन में सुख और सामंजस्य बनाए रखने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: जीवन में इन 3 लोगों से दुश्मनी पड़ सकती है भारी, ना करें कोई भूल, वरना…

मां पर्वती को अर्पित करें सुहाग की ये सामग्री
गणगौर पूजा पर मां पार्वती को सुहाग की सामग्री अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन सुहाग की सामग्री में मुख्य रूप से सिंदूर, बिंदी, चूड़ियां, लहंगा, मंगलसूत्र, कुमकुम, महावर और रंगीन रेशमी वस्त्र शामिल होते हैं. ये चीजें माता को चढ़ाने से महिला के वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहती है.

गणगौर के दिन मां पार्वती को लगाएं इन चीजों का भोग

दूध का भोग
गणगौर के दिन मां पार्वती को दूध अर्पित करना बहुत अच्छा माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार गणगौर के दिन माता पार्वती को दूध अर्पित करने से व्यक्ति को समस्त कष्टों से छुटकाला मिलता है. चूंकि दूध शीतलता व शांति का प्रतीक माना जाता है इसलिए इस दिन मां पार्वती को दूध अर्पित करने से जीवन में आ रही समस्याओं का निवारण होता है.

केले का भोग लगाएं
गणगौर तीज के दिन माता पार्वती को केले का भोग अर्पित करें, केले को ताजगी, समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर हम मां पार्वती को केला अर्पित करते हैं तो हमें परिवार में खुशहाली और सुखी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके अलावा इस दिन गरीबों को केले का दान करने से पुण्यफलों की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2025 Tips: शनि अमावस्या पर साल का पहला सूर्य ग्रहण, गर्भवती महिलाएं ना करें ये गलतियां, वरना बच्चे पर पड़ेगा बुरा असर

मां पार्वती को लगाएं मालपुआ का भोग
गणगौर तीज पर मालपुए का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन माता पार्वती को मालपुआ अर्पित करने व दान करने से व्यक्ति की समस्त प्रकार की परेशानियां समाप्त होती है और उन्हें मानसिक शांति व भौतिक सुख-सुविधा की भी प्राप्ति होती है.

homedharm

गणगौर के दिन करें ये सरल उपाय, मिलेगा भगवान शिव-पार्वती का आशीर्वाद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/gangaur-vrat-2025-do-these-remedies-to-get-blessings-of-shiva-parvati-9117440.html

Hot this week

Topics

Purnia SukhSena unique Durga Visarjan tradition for 43 years

Last Updated:October 02, 2025, 21:06 ISTPurnia Durga Visarjan...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img