Thursday, September 25, 2025
28 C
Surat

Gemini Zodiac Personality: मिथुन राशि वालों की द्वंद्व प्रकृति, कूटनीतिक गुण बनाती है दूसरों से अलग, जानें और भी खास बातें


Last Updated:

Gemini Zodiac Characteristics : मिथुन राशि के जातक द्वंद्व स्वभाव के होते हैं, जो उन्हें दूसरों से अलग करता है. ये अच्छे वक्ता और मजाकिया होते हैं. भाग्यशाली दिन बुधवार, रंग संतरा. पुखराज, पन्ना इनके लिए शुभ है…और पढ़ें

मिथुन राशि वालों की द्वंद्व प्रकृति, कूटनीतिक गुण बनाती है दूसरों से अलग

हाइलाइट्स

  • मिथुन राशि के जातक द्वंद्व स्वभाव के होते हैं.
  • ये अच्छे वक्ता और मजाकिया होते हैं.
  • भाग्यशाली दिन बुधवार, रंग संतरा और पुखराज शुभ हैं.

मिथुन राशि : यह राशि चक्र की तीसरी राशि है. आपकी राशि का चिह्न जुड़वां हैं. जो आपकी प्रकृति में द्वंद्व को बताता हैं. आपके व्यवहार की यह विसंगति आपको दूसरों से अलग करता हैं. उदाहरण के लिए, एक दिन यदि आप एक बात के लिए पसंद बता रहे हैं तो हो सकता है अगली बार आप विपरीत बात कहें. आप एक ही समय में प्यार और नफरत महसूस कर सकते हैं. आइये विस्तार से समझते हैं मिथुन राशि के जातकों के बारे में कैसा होता है उनका जीवन

मिथुन राशि की प्रकृति : वास्तव में, कभी कभी आपके लिए इन दो भावनाओं में भेद करना मुश्किल हो जाता हैं. यह न केवल आपको भ्रम में डाल देता हैं अपितु आपके आस पास रहने वाले भी भ्रमित हो जाते हैं. यह आपके निर्णय को भी प्रभावित करता हैं. आप अंत में अपने दुश्मन के शुभचिंतक की तरह सोचने लगते हैं. हालांकि, आपको अंतर्दृष्टि की शक्ति भेंट में मिली हुई हैं.हो सकता हैं आप इससे अनजान हों. लेकिन जब आपको इसके बारे में पता चलता हैं, तो आप इसका दुरुपयोग कर सकते हैं. आप एक अच्छे वार्तालापकार, एक अच्छे वक्ता और बहुत मजाकिया हो सकते हैं जिससे आपके कुछ अच्छे दोस्त बन सकते हैं.

Mulank 1 Quality: एक ही मूलांक में अलग-अलग प्रतिभा! जानें इन तारीखों में पैदा हुए लोगों के बारे में, उनके लिए ये चीजें शुभ

मिथुन नक्षत्र:

  1. मृगशिरा नक्षत्र : इस नक्षत्र के देव चंद्र और स्वामी मंगल है. उत्साही और मेहनत करने वाले होते हैं. इन जातकों में कूटनीति के कम गुण पाए जाते हैं. पुरुष जातको में संपूर्ण पुरुषत्व और स्त्रियों में संपूर्ण स्त्रित्व के गुण पाए जाते है.आत्मविश्वास पाया जाता है. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिये मेहनत करते हैं. स्वभाव सरल होता है और जीवन सफ़ल होता है. शारीरिक सुख पाने की इच्छा ज्यादा रहती है.
  2. आर्द्रा नक्षत्र : इस नक्षत्र के देव रुद्र और स्वामी मंगल है. मिथुन राशि और इस नक्षत्र में जन्में जातक कुशल राजनीतिक और कूटनीतिक होते है जो दुश्मन को धूल चटा देते है. ये गंदी राजनीति पसंद नही करते है.सीधी और सच्ची राजनीति करते है. झूठ नही बोलते हैं या पकड़ाते नही हैं. अपने कैरियर में आँच नही आने देते है.
  3. पुनर्वसु नक्षत्र : इस नक्षत्र के देव अदिति देवों की माता और स्वामी गुरु है. इन लोगोंमें धार्मिकता ज्यादा होती है इस वजह से राजनीतिक गुण पाए जाते हैं. इनका स्वभाव सरल और उत्साही होते है. दुसरों का अहित करके खुद का हित नही करते हैं. इनमे कामेच्छा सीमित होती है. पत्नी के अलावा किसी से प्यार नही करते हैं. स्वार्थी होने के साथ-साथ प्यार करने वाले भी होते हैं.

शनि गोचर 2025: इस राशि के जातक हो जाएं सावधान ! शुरू होने वाला है साढ़ेसाती का फेर, जानें ज्योतिष उपाय

मिथुन राशि तथ्य

  1. भाग्यशाली दिन: बुधवार
  2. भाग्यशाली संख्या: 5, 14, 23, 32, 41, 50
  3. भाग्यशाली रंग: संतरा, नींबू, पीला
  4. भाग्यशाली स्टोन : पुखराज, पन्ना
  5. स्वामी ग्रह : बुध
  6. सकारात्मक गुण: मानसिक प्रतिभा, कूटनीति, उत्साह, उत्साह चातुर्य, मजाकिया और बहुमुखी
  7. नकारात्मक गुण: छलकपट करना, दुविधा की स्थिति, आलसी और गन्दा

स्वास्थ्य संबंधी : मिथुन राशि के लोगों को मानसिक और तंत्रिका तंत्र में परेशानी आ सकती है. उन्हे श्वसन अंगों की भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं. उंगलियाँ, हाथ और कंधों की भी मुसीबत आ सकती है.

homeastro

मिथुन राशि वालों की द्वंद्व प्रकृति, कूटनीतिक गुण बनाती है दूसरों से अलग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-gemini-traits-duality-and-insight-power-know-mithun-rashi-quality-and-future-in-hindi-9016719.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img