Monday, September 29, 2025
24.9 C
Surat

Gemstones for planets। कौन सा ग्रह कौन सा रत्न पहनने से मजबूत होता है


Gemstone Tips For Luck: हमारे जीवन में ग्रहों का प्रभाव बहुत मायने रखता है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की स्थिति हमारे स्वास्थ्य, करियर, संबंध और मानसिक स्थिति पर असर डालती है. कई बार ग्रहों की असंतुलित स्थिति से परेशानियाँ आती हैं, जैसे नौकरी में दिक्कत, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, रिश्तों में टकराव या मानसिक तनाव. ऐसे समय में सही रत्न या उपरत्न पहनने से इन नकारात्मक प्रभावों को कम किया जा सकता है और ग्रहों की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाई जा सकती है. रत्न पहनना सिर्फ सौंदर्य के लिए नहीं बल्कि यह मानसिक और शारीरिक स्थिति को संतुलित रखने का भी जरिया है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

ग्रह और उनके रत्न

1. सूर्य – सूर्य हमारे आत्मविश्वास, मान-सम्मान और नेतृत्व क्षमता को प्रभावित करता है. इसे मजबूत करने के लिए माणिक्य रत्न सबसे सही माना जाता है, अगर माणिक्य उपलब्ध न हो तो आप रक्तमणि, तामड़ा, लालड़ी या सूर्यमणि का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे दाहिने हाथ की अनामिका उंगली में पहनना शुभ होता है.

2. चंद्रमा – चंद्रमा हमारी मानसिक शांति, भावनात्मक संतुलन और मनोबल को नियंत्रित करता है. इसके लिए मोती, खासकर चंद्रमणि या मून स्टोन, और कभी-कभी स्वेत अकीक पहनना लाभकारी होता है. इसे दाहिने हाथ की अनामिका या मध्यमा उंगली में धारण किया जा सकता है.

3. मंगल – लाल रंग का ग्रह मंगल साहस, शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक है. लाल मूंगा पहनने से मंगल दोष से बचा जा सकता है. इसे चांदी, सोना या कांस्य में धारण करना चाहिए और सबसे शुभ दिन मंगलवार है. दाहिने हाथ की अनामिका उंगली में पहनना सर्वाधिक प्रभावी होता है.

4. बुध – बुध हमारे बुद्धि, संवाद और व्यवसायिक कौशल को प्रभावित करता है. इसके लिए पन्ना या मरगज, पेरिडॉट, हरा ऑनेक्स पहनना लाभकारी होता है. इसे दाहिने हाथ की अनामिका उंगली में धारण करें.

5. गुरु (बृहस्पति) – गुरु ज्ञान, शिक्षा और वित्तीय स्थिति के कारक हैं. इसे मजबूत करने के लिए पुखराज, यानी सुनहला या पीला हकीक, पहनना चाहिए. इसे दाहिने हाथ की अनामिका में पहनने से शुभता बढ़ती है.

6. शुक्र – शुक्र प्रेम, वैभव और सुख-समृद्धि का ग्रह है. इसे मजबूत करने के लिए हीरा, ओपल, जरकन, स्फटिक या अमेरिकन डायमंड पहनना लाभदायक माना गया है.

7. शनि – शनि जीवन में स्थिरता, परिश्रम और जिम्मेदारी को प्रभावित करता है. इसके लिए नीलम, और कभी-कभी नीली, जमुनिया या कला अकीक पहनना फायदेमंद होता है.

8. राहु – राहु हमारे जीवन में रहस्य और अप्रत्याशित बदलाव लाता है. इसे संतुलित करने के लिए गोमेद या बादामी अकीक पहनना चाहिए.

9. केतु – केतु आत्मा और मानसिक विकास से जुड़ा ग्रह है. इसके लिए लहसुनिया या भूरा अकीक पहनना लाभकारी है.

1. रत्न हमेशा शुद्ध और साफ होना चाहिए.
2. इसे उचित धातु में धारण करें, जैसे सोना, चांदी या कांस्य.
3. ग्रह का प्रभाव बढ़ाने के लिए शुभ दिन और समय का ध्यान रखें.
4. यदि कोई रत्न उपलब्ध न हो, तो उपरत्न विकल्प इस्तेमाल किया जा सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-gemstone-tips-ways-to-wear-right-gemstone-to-boost-grah-energy-ws-ekl-9585656.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img