Home Astrology Grahan 2025: होली पर पहला चंद्र ग्रहण तो अगला ग्रहण कब? भारत...

Grahan 2025: होली पर पहला चंद्र ग्रहण तो अगला ग्रहण कब? भारत में इनका क्या होगा प्रभाव, नोट करें Grahan date

0


Last Updated:

Eclipse 2025 Date: साल 2025 में कुल 4 ग्रहण होंगे, जिनमें 2 सूर्य और 2 चंद्र ग्रहण शामिल हैं. पहला चंद्र ग्रहण होली पर 14 मार्च को होगा, जबकि अंतिम ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा.

Grahan 2025: होली पर पहला चंद्र ग्रहण तो अगला ग्रहण कब? नोट करें Grahan date

होली पर चंद्र ग्रहण के बाद और कितने बचे ग्रहण, ज्योतिषाचार्य से जानें. (Canva)

हाइलाइट्स

  • 2025 में कुल 4 ग्रहण होंगे, 2 सूर्य और 2 चंद्र ग्रहण.
  • पहला चंद्र ग्रहण होली पर 14 मार्च को होगा.
  • साल का अंतिम ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा.

Eclipse 2025 Date: साल 2025 में सूर्य और चंद्र को मिलाकर कुल 4 ग्रहण लगेंगे. इसमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण होंगे. साल के पहले ग्रहण की शुरुआत होली यानी 14 मार्च से होगी और 21 सितंबर को 2025 को अंतिम ग्रहण लगेगा. ज्योतिषविदों की मानें तो, होली को पूर्ण चंद्र ग्रहण लगेगा. यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आएंगा. इसलिए इनका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. बात करें, अगले ग्रहण की तो यह सूर्य ग्रहण के रूप में होगा. इसका भी प्रभाव भारत में नहीं दिखेगा. अब सवाल है कि 2025 में होली के बाद कब-कब सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण लगेगा? भारत में ग्रहण दिखेंगे या नहीं? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

होली पर पहले चंद्र ग्रहण का समय

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि होली पर साल का पहला चंद्रग्रहण होगा. इस पूर्ण चंद्र ग्रहण की शुरुआत 14 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजकर 39 मिनट 3 सेकेंड पर होगी और ग्रहण 2 बजकर 18 मिनट 2 सेकेंड पर खत्म होगा.

होली के बाद बचेंगे ये ग्रहण

– होली पर लगने वाले चंद्र ग्रहण के बाद साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को लगेगा. यह एक आंशिक सूर्यग्रहण होगा, जो भारत में नहीं दिखेगा. यह आंशिक सूर्य ग्रहण दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगा.

– इसके बाद 7-8 सितंबर 2025 को चंद्र ग्रहण होगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण 9 बजकर 56 मिनट 8 सेकेंड पर शुरू होगा और मध्य रात्रि एक बजकर 26 मिनट 8 सेकेंड पर समाप्त होगा.

– वहीं, साल 2025 का चौथा और आखिरी आंशिक सूर्य ग्रहण 21-22 सितंबर के बीच लगेगा. यह सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025 को रात 10 बजकर 59 मिनट 8 सेकेंड पर लगेगा और तड़के 3 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगा.

क्यों लगता सूर्य ग्रहण: सूर्य ग्रहण उस स्थिति में होता है, जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है. ऐसी स्थिति होने पर सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुंच पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा होने से चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर पड़ने लगती है, और सूरज का कुछ ही हिस्सा दिखाई देता है. हालांकि, सूर्य ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं, आंशिक, वलयाकार और पूर्ण सूर्य ग्रहण.

क्यों लगता चंद्र ग्रहण: सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों ही एक खगोलीय घटना है. चंद्र ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है और चंद्रमा पृथ्वी का चक्कर लगाता है. इस प्रक्रिया में एक ऐसा भी समय आता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य एक ही सीध में आ जाते हैं. इस स्थिति में सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर पड़ता है, लेकिन चंद्रमा तक नहीं पहुंच पाता. इसी घटना को चंद्रग्रहण कहा जाता है.

homedharm

Grahan 2025: होली पर पहला चंद्र ग्रहण तो अगला ग्रहण कब? नोट करें Grahan date


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/chandra-grahan-holi-2025-know-date-after-lunar-eclipse-in-india-surya-grahan-date-time-9096217.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version