Last Updated:
Hanuman Ji Flag : हनुमान जी का झंडा और माउंटेन फोटो वास्तु अनुसार दक्षिण और पश्चिम दिशा में रखने से घर में यश, प्रेम और आय बढ़ती है. अपार्टमेंट में भी फ्रेम वाली फोटो लगाकर लाभ प्राप्त किया जा सकता है. सही दिशा और ऊंचाई से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
Hanuman Ji Flag : घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि बनाए रखने के लिए कई लोग हनुमान जी के झंडे का सहारा लेते हैं. कहते हैं कि सही दिशा में झंडा लगाने से घर और व्यवसाय में लाभ मिलता है. वास्तु के अनुसार, हनुमान जी का झंडा विशेष दिशा में रखा जाना चाहिए. यह केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे घर की ऊंचाई और दिशा के अनुसार सही जगह पर रखने से लाभकारी माना जाता है. हनुमान जी का झंडा हमेशा दक्षिण दिशा में लगाना उत्तम होता है. यदि आपके पास ऑरेंज रंग का झंडा है तो इसे घर के दक्षिण भाग में लगाना चाहिए. वहीं पीले रंग का झंडा पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना गया है. दक्षिण दिशा में झंडा लगाने से घर में यश और मान बढ़ता है. इसके अलावा घर के सदस्यों के बीच प्रेम और मेलजोल भी बढ़ता है. पश्चिम दिशा में झंडा लगाने से आय और लाभ में वृद्धि होती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.
कई बार लोग अपार्टमेंट या फ्लैट में रहते हैं, जहां छत और बाहरी जगह अपनी नहीं होती. ऐसे में झंडा लगाने में कठिनाई आती है. इस स्थिति में भी वास्तु अनुसार लाभ प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए दक्षिण दिशा में ब्राउन रंग के फ्रेम में हरे रंग के पर्वतों वाली तस्वीर लगाना उपयोगी होता है. पर्वत का प्रतीक घर के दक्षिण भाग को ऊंचाई प्रदान करता है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है.
यदि पश्चिम दिशा में लाभ बढ़ाना हो तो वहां सफेद रंग के पर्वतों वाली फोटो गोल्डन फ्रेम में लगाना उत्तम होता है. ऐसा करने से घर में व्यवसायिक और आर्थिक लाभ में वृद्धि होती है.
झंडा या फोटो लगाने का उद्देश्य केवल सजावट नहीं है. इसका वास्तु में विशेष महत्व है. दक्षिण और पश्चिम दिशा को ऊंचा और मजबूत बनाने से घर के वातावरण में स्थिरता और सुकून आता है. दक्षिण दिशा की ऊंचाई से परिवार में मान और प्रतिष्ठा बढ़ती है, जबकि पश्चिम दिशा की ऊंचाई से वित्तीय स्थिति मजबूत होती है.

घर में हनुमान जी का झंडा लगाने या माउंटेन फोटो रखने का समय भी महत्वपूर्ण होता है. इसे साफ और स्वच्छ स्थान पर रखना चाहिए. झंडा या फोटो को रोजाना या समय-समय पर साफ करना आवश्यक है, ताकि उसकी ऊर्जा बनी रहे.
इसके अलावा, झंडा लगाने की ऊंचाई और स्थिति भी ध्यान में रखनी चाहिए. झंडा बहुत नीचे या अव्यवस्थित रूप से नहीं होना चाहिए. दक्षिण और पश्चिम दिशा में सही ढंग से स्थापित होने पर यह घर और परिवार के लिए शुभ परिणाम लाता है.

इस प्रकार, हनुमान जी का झंडा या माउंटेन फोटो वास्तु अनुसार दक्षिण और पश्चिम दिशा में रखने से घर में यश, प्रेम और आर्थिक लाभ बढ़ता है. यह न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि घर के वातावरण और ऊर्जा संतुलन के लिए भी लाभकारी है.
About the Author
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-hanuman-ji-flag-or-mountain-image-try-this-vastu-remedy-in-south-west-for-home-benefits-ws-ekl-9954955.html







