Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

Hanumanji powerful mantras chant these Six Hanuman mantra | हर संकट व दुख को दूर करते हैं हनुमानजी के ये 6 शक्तिशाली मंत्र


हनुमानजी को संकटमोचन, कष्टभंजन और रामभक्त शिरोमणि कहा गया है. वे ऐसे देवता हैं, जो थोड़े से सच्चे भक्ति भाव में ही शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि हनुमानजी की कृपा आप पर बनी रहे और जीवन के सभी संकट दूर हों, तो कुछ विशेष मंत्रों का नियमित जप अत्यंत फलदायी होता है. हनुमानजी के मंत्र अत्यंत शक्तिशाली और तुरंत प्रभाव देने वाले माने गए हैं. शास्त्रों, विशेषकर रामायण, हनुमान चालीसा, श्रीरामचरितमानस और लाल किताब में बताया गया है कि हनुमानजी के मंत्र का जप करने से सभी तरह के भय, रोग, शत्रु बाधा, तांत्रिक प्रभाव, कर्ज और ग्रह दोष तुरंत शांत होते हैं. आइए जानते हैं हनुमानजी को प्रसन्न करने के सबसे शक्तिशाली मंत्र…

हनुमान बीज मंत्र
ॐ ऐं भ्रीम हनुमते श्रीरामदूताय नमः
इस मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जप करने से हनुमानजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और डर, नकारात्मकता और मानसिक तनाव समाप्त हो जाता है.

पंचमुखी हनुमान मंत्र
ॐ नमत्स्तेऽस्तु रामायणामग्रजेय, पञ्चवक्त्राय दीर्घकायाय, रुद्रावताराय वायुपुत्राय, महाबलाय महाद्युतये नमः।
हनुमानजी के इस मंत्र का रात में जाप करने पर विशेष सुरक्षा और तांत्रिक बाधा से मुक्ति मिलती है.

हनुमान मूल मंत्र
ॐ हनुमते नमः
यह हनुमानजी का सबसे सरल, प्रभावी और शक्तिशाली मंत्र है. यह मंत्र हर आयु और अवस्था के व्यक्ति के लिए उपयोगी है. रोज सुबह स्नान के बाद कम से कम 11 बार जप करें.

हनुमान गायत्री मंत्र
ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमान् प्रचोदयात्।
हनुमानजी का यह मंत्र बुद्धि, बल और ऊर्जा प्रदान करता है. विद्यार्थियों और निर्णय से जूझ रहे लोगों के लिए यह मंत्र बहुत फलदायी माना गया है.

हनुमान शक्ति मंत्र (रक्षा हेतु)
ॐ नमो भगवते आञ्जनेयाय महाबलाय स्वाहा।
जब किसी पर बुरी नजर, शनि दोष या नकारात्मक ऊर्जा का असर हो तो यह मंत्र कवच की तरह रक्षा करता है. इस मंत्र का जप शनिवार और मंगलवार को करना विशेष लाभकारी माना जाता है.

हनुमान मंत्र विशेष साधना के लिए
ॐ रामदूताय हनुमते नमः
अगर आप कोई बड़ा कार्य शुरू कर रहे हों – जैसे इंटरव्यू, कोर्ट केस, यात्रा या नया बिजनस तो इस मंत्र का जप शुभ फल देता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/hanumanji-powerful-mantras-chant-these-six-hanuman-mantra-ws-kl-9299564.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img