Thursday, September 25, 2025
29 C
Surat

happy ganesh chaturthi 2025 wishes quotes images whatsapp facebook status photos quotes share send to loved ones in hindi | गणेश चतुर्थी पर अपनों को भेजें ये खास संदेश, विघ्नहर्ता करेंगे बेड़ा पार…जय जय गणपति बप्पा


Last Updated:

देशभर में गणेश चतुर्थी 2025 की धूम, गणपति बप्पा मोरया के जयकारे, 11 दिन तक गणेशोत्सव, 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर प्रतिमा विसर्जन, शुभकामनाएं संदेश भेजे जा रहे हैं.

Ganesh Chaturthi 2025

Ganesh Chaturthi 2025 Wishes In Hindi: देश भर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है, 11 दिन तक चलने वाला गणेशोत्सव बेहद धूम-धाम से मनाया जाता है. गणेश जी के भक्त अपने घरों और पब्लिक प्लेस पर बप्पा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-पाठ करते हैं. लोग व्रत रखते हैं. इस महोत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन 17 सितंबर को होगा. इस दिन गणेश जी की प्रतिमा को जल में विसर्जित किया जाएगा. लोग इस फेस्टिवल में एक-दूसरे को बप्पा की भक्ति से सराबोर संदेश भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. हम भी आपके लिए भी लेकर आएं चुनिंदा गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं संदेश. इन्हें भेजकर अपनों के दें ढेरों बधाई…

गणपति बप्पा मोरया, संकट हर लो सबका, घर-घर में खुशियां भर दो, आपके जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दें, Happy Ganesh Chaturthi 2025!

1, 2, 3, 4 गणपति की जय जयकार. 5, 6, 7, 8 गौरीनंदन, गौरीपुत्र हैं सबके साथ. गणेश महोत्सव की ढेरों बधाई!

रिद्धि-सिद्धि के तुम ही हो दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता, जय गणपति देवा, गणपति बप्पा मोरया. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

सौभाग्य, अच्छी किस्मत, धन और सुख-समृद्धि… आप सब को गणेश चतुर्थी पर ये सब प्राप्त हो. यही दिल से दुआ है मेरी. गणेशोत्सव की हार्दिक बधाई!

जैसे गणपति की सूंड हमेशा ऊंची रहती है, वैसे ही आपके जीवन की तरक्की हमेशा ऊंची रहे. गणपति बप्पा मोरया!

आते बड़े धूम से विघ्नहर्ता और जाते भी बड़े धूम से बप्पा. सबसे पहले आकर हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी. गणपति उत्सव की शुभ शुभकामनाएं!

Ganesh Chaturthi

ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा. आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को ये मंत्र भी गणेश चतुर्थी पर भेज सकते हैं. इस मंत्र को जपने से उनके घर की आर्थिक तंगी दूर करेंगे विघ्नहर्ता.

‘ॐ गं गणपतये नमः’ भी आप अपने दोस्तों, परिवार वालों को इस गणेशोत्सव भेजकर उन्हें बधाई दे सकते हैं. इस मंत्र को जपने से जीवन में आने वाली परेशानियां, संकट आदि दूर हो सकते हैं.

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये बप्पा विघ्नहर्ता का दरबार है. देवो के देव वक्रतुंडा महाकाय को अपने हर भक्तों से प्यार है. हैप्पी गणेश चतुर्थी 2025.

homedharm

गणेश चतुर्थी पर अपनों को भेजें ये खास संदेश, विघ्नहर्ता करेंगे बेड़ा पार…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/dharm/happy-ganesh-chaturthi-2025-wishes-quotes-images-whatsapp-facebook-status-photos-quotes-share-send-to-loved-ones-in-hindi-ws-l-9552849.html

Hot this week

Topics

Navratri Kanya Pujan calls for peace with sattvic food

Last Updated:September 25, 2025, 15:32 ISTNavratri Kanya Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img