Home Astrology Hariyali Amavasya 2024: हरियाली अमावस्या पर पितर होंगे खुश, ग्रह दोष मुक्ति...

Hariyali Amavasya 2024: हरियाली अमावस्या पर पितर होंगे खुश, ग्रह दोष मुक्ति के साथ मिलेगी सुख-समृद्धि, बस करें छोटा सा ये उपाय

0


2024 Hariyali Amavasya Ke Upay:  इस साल हरियाली अमावस्या का पावन पर्व 4 अगस्त दिन रविवार को है. हरियाली अमावस्या को श्रावण अमावस्या या सावन आमवस्या भी कहा जाता है क्यों​कि यह सावन माह की अमावस्या तिथि को होती है. हरियाली अमावस्या के ​अवसर पर आप अपने पितरों को खुश कर सकते हैं, अपनी कुंडली से जुड़े ग्रह दोष को दूर कर सकते हैं, जीवन में सुख और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक छोटा सा उपाय करना होगा. जो प्रकृति के साथ आपके जीवन को भी खुशहाल करेगा. दोनों की उन्नति एक साथ होगी.

तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव के अनुसार, हरियाली अमावस्या के दिन आप अपनी राशि के अनुसार किसी शुभ पौधे को लगाएं. हरियाली अमावस्या पर पौधरोपण करने से ग्रह दोष दूर होता है, इसके साथ ही देवी, देवता और​ पितर भी खुश होते हैं. उनके आशीर्वाद से जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है. आइए जानते हैं कि ग्रहों की शांति और राशि अनुसार कौन से पौधे लगाने सही रहेंगे.

ग्रह शांति के लिए हरियाली अमावस्या पर कौन से पौधा लगाएं?
1. सूर्य दोष मुक्ति के लिए: कुंडली के सूर्य दोष को दूर करने के लिए आपको आक यानि सफेद मदार का पौधा लगाना चाहिए.

2. चंद्र दोष मुक्ति के लिए: हरियाली अमावस्या के दिन आप पलाश का पौधा लगाएं. इससे आपकी कुंडली का चंद्र दोष दूर हो सकता है.

3. मंगल दोष मुक्ति के लिए: यदि कुंडली में मंगल दोष है तो आप हरियाली अमावस्या पर शिशिर या खैर का पौधा लगा सकते हैं. इससे मंगल ग्रह मजबूत होगा.

4. बुध दोष शांति के लिए: हरियाली अमावस्या पर चिचिड़ा या अपामार्ग का पौधा लगाने से कुंडली का बुध दोष खत्म हो सकता है.

5. गुरु दोष मुक्ति के लिए: कुंडली में व्याप्त गुरु दोष के निवारण के लिए आप हरियाली अमावस्या पर पीपल का पौधा लगाएं.

6. शुक्र दोष मुक्ति के लिए: आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है या इससे जुड़ा कोई दोष है तो आप गूलर का पौधा लगाएं. आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है.

7. शनि दोष शांति के लिए: शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या शनि दोष होने पर आपको हरियाली अमावस्या के दिन शमी का पौधा लगाना चाहिए. इससे लाभ मिल सकता है.

8. राहु की शांति के लिए: यदि आपको राहु के अशुभ प्रभाव के कारण परेशानी हो रही है तो हरियाली अमावस्या के दिन दूर्वा या चंदन का पौधा लगाएं. आपको लाभ मिल सकता है.

9. केतु दोष मुक्ति के लिए: दुष्ट ग्रह केतु के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए आप कुश का पौधा लगा सकते हैं.

हरियाली अमावस्या 2024: 12 राशियों के लिए शुभ पौधे
हर राशि के लिए भी अलग-अलग शुभ पौधे होते हैं, जिसको हरियाली अमावस्या के दिन लगाना चाहिए. इससे आपको सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. मेष वाले आंवला, वृषभ वाले जामुन, मिथुन वाले चंपा, कर्क वाले पीपल, सिंह वाले अशोक या बरगद, कन्या वाले बेल या जूही, तुला वाले अर्जुन या नागकेसर, वृश्चिक वाले नीम, धनु वाले कनेर, मकर वाले शमी, कुंभ वाले कदंब और मीन राशिवाले बेर का पौधा लगा सकते हैं.

ये पौधे लगाने के साथ आपको उनकी देखभाल भी करनी है. ऐसा न हो कि आप पौधा लगा दें और सूख जाए. ऐसा नहीं होना चाहिए. जैसे-जैसे वह पौधा विकसति होगा, वैसे-वैसे आपको उसका लाभ मिलेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/hariyali-amavasya-2024-jyotish-upay-do-this-small-astro-remedies-ancestors-will-be-happy-grah-dosh-nivaran-8524112.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version