अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए हरतालिक तीज मनाई जाती है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सुहागन महिलाएं और विवाह योग्य युवतियां हरतालिक तीज का व्रत रखती हैं. इस साल हरतालिक तीज के दिन रवि योग बन रहा है. इस योग में सूर्य का प्रभाव अधिक होता है, जिसके कारण सभी प्रकार के दोष मिट जाते हैं. इस व्रत में तीज माता यानि माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करते हैं. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि हरतालिक तीज किस दिन है? हरतालिक तीज की पूजा का मुहूर्त क्या है? हरतालिक तीज पर कौन से योग बन रहे हैं?
कब है हरतालिक तीज 2024?
इस साल हरतालिक तीज के लिए भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि 5 सितंबर गुरुवार को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से शुरू होगी. यह तिथि 6 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 3 बजकर 01 मिनट तक मान्य रहेगी. उदयातिथि की मान्यता के अनुसार, इस बार हरतालिक तीज का व्रत 6 सितंबर को रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: अजा एकादशी पर बन रहे हैं 3 शुभ संयोग, इस व्रत को रखने से आर्थिक संकट से मुक्ति समेत होंगे 5 फायदे
हरतालिक तीज 2024 शुभ मुहूर्त
जो महिलाएं 6 सितंबर को हरतालिक तीज का व्रत रखेंगी, उनको सुबह में पूजा के लिए 2 घंटे 31 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा. सुबह की पूजा का शुभ मुहूर्त 06:02 बजे से लेकर 8:33 बजे तक है. हालांकि अधिकतर जगहों पर हरतालिक तीज की पूजा प्रदोष काल में करते हैं. प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद प्रारंभ होता है. हरतालिक तीज के दिन सूर्यास्त शाम को 06:36 बजे होगा.
हरतालिक तीज पर ब्रह्म मुहूर्त 04:30 बजे से 05:16 बजे तक है. उस दिन का शुभ मुहूर्त यानि अभिजीत मुहूर्त सुबह में 11:54 बजे से दोपहर 12:44 बजे तक है.
रवि योग में हरितालिका तीज 2024
इस बार हरितालिका तीज के दिन रवि योग बन रहा है. रवि योग सुबह 9 बजकर 25 मिनट से बनेगा, जो अगले दिन 7 सितंबर को सुबह 6 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. रवि योग के अलावा उस दिन शुक्ल योग प्रात:काल से लेकर सुबह 10 बजकर 15 मिनट तक है. उसके बाद से ब्रह्म योग होगा. हरितालिका तीज पर हस्त नक्षत्र सूर्योदय से सुबह 09:25 बजे तक है, फिर चित्रा नक्षत्र शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: कब है गणेश चतुर्थी? किस तारीख से शुरू होगा 10 दिनों तक चलने वाला गणेश उत्सव, जानें मुहूर्त
इस समय न करें हरितालिका तीज की पूजा
हरितालिका तीज के दिन राहुकाल सुबह 10 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 19 मिनट तक है. हरितालिका तीज की पूजा आपको राहुकाल में नहीं करनी चाहिए.
हरतालिक तीज के फायदे
हरतालिक तीज का व्रत रखने से विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. उनके जीवनसाथी की आयु बढ़ती है. दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है. पारिवार में सुख और शांति होती है. वहीं जो विवाह योग्य युवतियां हैं, उनको अपने मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति हो सकती है.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 10:24 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/hartalika-teej-2024-date-shubh-muhurat-puja-time-ravi-yog-importance-hartalika-teej-ke-fayde-8632075.html