Hath Mein Paitrik Sampatti Ki Rekha: व्यक्ति अपने जीवन में कर्मों के आधार पर धन और संपत्ति अर्जित करता है. कोई अपने जीवन काल में खूब धन, दौलत, जमीन, सोना, चांदी, रुपया, वाहन आदि अर्जित करता है तो कुछ लोग लाख कोशिशों के बाद भी संपत्ति अर्जित नहीं कर पाते हैं. कुछ लोगों के पास जन्म से ही प्रॉपर्टी मिल जाती है. कोई पैतृक संपत्ति पाकर मालामाल हो जाता है. पैतृक संपत्ति की प्राप्ति की एक रेखा हमारे हाथ में होती है. जो यह बताती है कि आपको अपने परिवार से और ससुराल से संपत्ति मिलेगी या नहीं? आइए जानते हैं कि हाथ में पैतृक संपत्ति की रेखा कौन सी होती है?
हाथ में पैतृक संपत्ति की रेखा
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के शनि पर्वत पर शुभ चिह्न बने होते हैं, जैसे कि मध्यमा अंगुली के ठीक नीचे वाले हिस्से पर कोई चौकोर या चतुर्भुज का निशान बना होता है तो ऐसे लोगों को प्रॉपर्टी मिलती है. यह प्रॉपर्टी उनके पिता के पक्ष से होती है यानि उनको पैतृक संपत्ति में मकान, दुकान, जमीन, प्लॉट आदि का सुख प्राप्त होता है. शनि कष्ट ही नहीं देते हैं, जब ये अपने पर आते हैं तो सामने वाले को छप्पर फाड़कर धन और संपत्ति भी दिलाते हैं.
जिन लोगों के शुक्र पर्वत से एक साफ और स्पष्ट रेखा निकलकर शनि पर्वत पर जाती है, उन लोगों को अपने ससुराल पक्ष से प्रॉपर्टी मिलती है. कहा जाए तो पत्नी की पैतृक संपत्ति से ये लोग मालामाल होते हैं. शुक्र पर्वत आपके अंगूठे के मूल के ठीक नीचे होता है.
यदि किसी व्यक्ति की हथेली के मणिबंध से यानी हाथ की कलाई से भाग्य रेखा निकलकर शनि पर्वत पर जाती है, तो इन लोगों को भी पैतृक संपत्ति मिलती है. इससे ये लोग काफी अच्छा धन लाभ प्राप्त करते हैं. एक बात और है कि यदि इनके पास कोई पुश्तैनी बिजनेस है तो उससे भी ये धनवान बनते हैं.
हस्तरेखा शास्त्र में संपत्ति के लिए सूर्य, मंगल और केतु के पर्वत को भी देखते हैं. यदि आपके हाथ में एक सीधी रेखा निकलकर हृदय रेखा से मिलती है और हृदय रेखा के पास दो भागों में बंट जाती है या वहां पर एक चतुर्भुत बन जाता है तो ऐसे लोगों के लिए भी पैतृक संपत्ति का योग बनता है. आप अपने दम पर भी संपत्ति अर्जित करते हैं.
यदि चंद्र पर्वत के पास मंगल पर्वत से कोई रेखा निकलकर सूर्य पर्वत की ओर जाती है तो ऐसे लोगों को भी पैतृक संपत्ति प्राप्त होती है. ऐसे ही आपके अंगूठे के पास मंगल पर्वत पर छोटी-छोटी रेखाएं हों, क्रॉस या चतुर्भुज का निशान हो तो ऐसे लोगों को भी प्रॉपर्टी मिलती है. यह प्रॉपर्टी पैतृक संपत्ति भी होती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/hath-mein-paitrik-sampatti-ki-rekha-palmistry-ancestral-property-line-in-hand-ws-kl-9566216.html