Last Updated:
Holashtak Ke Upay: इस साल होलाष्टक का प्रारंभ 7 मार्च से हो रहा है, जो होलिका दहन 13 मार्च तक रहेगा. होलाष्टक में आप धन की प्राप्ति के लिए पंचमुखी दीपक से जुड़ा उपाय कर सकते हैं. इस उपाय को करने से होली से लेकर…और पढ़ें

होलाष्टक पर पंचमुखी दीपक जलाने की विधि.
हाइलाइट्स
- इस साल होलाष्टक का प्रारंभ 7 मार्च से हो रहा है.
- होलाष्टक में धन प्राप्ति के लिए पंचमुखी दीपक का उपाय करें.
- इस उपाय से आप पर माता लक्ष्मी प्रसन्न रहेंगी.
होलाष्टक का समय मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है. फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से पूर्णिमा तक के समय को होलाष्टक कहा जाता है. इस साल होलाष्टक का प्रारंभ 7 मार्च से हो रहा है, जो होलिका दहन 13 मार्च तक रहेगा. होलाष्टक को उपाय और टोटकों के लिए बड़ा ही उपयोगी समय माना जाता है. होलाष्टक में आप धन की प्राप्ति के लिए पंचमुखी दीपक और हनुमान जी से जुड़ा उपाय कर सकते हैं. इस उपाय को करने से होली से लेकर पूरे एक साल तक आपके पास पैसे का आगमन होगा. हनुमान जी की कृपा से आप पर माता लक्ष्मी प्रसन्न रहेंगी. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं होलाष्टक में पंचमुखी दीपक और हनुमान जी का उपाय.
होलाष्टक में पंचमुखी दीपक के उपाय की विधि
1. होलाष्टक का प्रारंभ 13 मार्च से हो रहा है, इसलिए आप उस दिन से होलिका दहन तक उपाय करें. इसमें आप होलाष्टक के पहले दिन दोपहर में हनुमान जी की पूजा करें. अगर दोपहर में समय नहीं है तो सुबह या शाम में कर सकते हैं.
2. आप आटे से एक दीपक बना लें. उसमें पांच मुख होना चाहिए, जिसे पंचमुखी दीपक कहा जाता है. आटे के पंचमुखी दीपक में रूई से बने 5 जो लगा दें.
3. दीपक में गाय का शुद्ध घी डालें. यदि घी नहीं है तो शुद्ध तिल के तेल का उपयोग करें. दीपक तैयार करने के बाद उसे जलाएं. इस दीपक को आप सुबह, दोपहर या शाम में कभी भी जला सकते हैं, जब आपके पास समय हो.
4. दीपक जलाने के बाद हनुमान जी का दर्शन करें, उनके मंदिर में जाकर पूजा करें. या फिर आप आपने घर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें. यह हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति हो तो और भी उत्तम है. उस पंचमुखी दीपक में 5 लौंग डालकर हनुमान जी के समक्ष रख दें.
5. इसके बाद हनुमान जी के समक्ष आसन पर बैठकर पूजा करें. पूजा में आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना है. होलाष्टक के प्रत्येक दिन में आपको हनुमान चालीसा का 3 पाठ करना है. होलाष्टक के अंतिम दिन यानि होलिका दहन को पूजा के बाद उस पंचमुखी दीपक को जल में प्रवाहित कर दें.
6. हनुमान जी की मूर्ति जो स्थापति की है, उसकी प्रतिदिन पूजा करें. हनुमान जी के आशीर्वाद से आपके जीवन के सभी कष्ट, रोग, दोष आदि दूर होंगे. धन प्राप्ति के मार्ग खुलेंगे. होलाष्टक के समय में हनुमान जी की पूजा और पंचमुखी दीपक का उपाय करने से धन प्राप्त होता है. हनुमान जी सभी प्रकार के विघ्न और बाधाओं को दूर करते हैं. उस व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है.
होलाष्टक में 8 दिन यानि अष्टमी से पूर्णिमा तक किए जाने वाले इस उपाय से होली से पूरे साल भर धन आगमन होगा. संकट दूर होंगे, बिजनेस में उन्नति होगी.
March 04, 2025, 12:19 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-holashtak-2025-panchmukhi-deepak-upay-when-and-how-light-panchamukhi-diya-for-wealth-money-9075562.html