Last Updated:
HOLI 2025 : इस बार होली 14 मार्च को मनाई जाएगी. चंद्र ग्रहण का असर रहेगा, लेकिन भारत में दिखाई नहीं देगा. गजकेसरी योग मकर और मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

मकर राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा
हाइलाइट्स
- इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा.
- गजकेसरी योग मकर और मिथुन राशि के लिए शुभ रहेगा.
- मकर और मिथुन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
Gaj Keshari Yog Holi : हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार होली का पावन पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा. ज्योतिष दृष्टि से देखें तो इस बार होली पर चंद्र ग्रहण का साया रहेगा. हालांकि यह ग्रहण भारत देश में दिखाई नहीं देगा. लेकिन चंद्र ग्रहण का असर होली पर रहेगा. कुछ राशि के जातकों के जीवन में इस होली में खुशियां आने वाली है क्योंकि ज्योतिष काल गणना के अनुसार होली पर गज केशरी योग का निर्माण हो रहा है. आईए जानते हैं की होली पर इस योग की वजह से किन राशि के जातकों के किस्मत चमकने वाली है.
मकर राशि : होली पर बन रहे गजकेसरी योग का मकर राशि के जातकों को शुभ फल प्राप्त होगा. यह योग बहुत ही शुभ फलदाई होगा. मकर राशि के जातक यदि निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो उसमें उन्हें सफलता प्राप्त होगी. साथ में आय के एक से अधिक स्रोत बनेंगे. मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा एवं उनके घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है.
मिथुन : होली के अवसर पर गजकेसरी महायोग के कारण मिथुन राशि के लोगों के जीवन में सौभाग्य और खुशियों का आगमन होगा. मिथुन राशि के जातकों को अलग-अलग स्रोतों से लाभ होगा. आप लोग किसी नए प्रोजेक्ट के लिए प्लानिंग कर सकते हैं साथ ही आपकी कोई पुरानी मनोकामना पूरी होती दिख रही है. जो लोग प्रॉपर्टी से जुड़े कामों में हैं उनके लिए सफलता मिलने के योग हैं.
क्या है गजकेसरी योग : ज्योतिष दृष्टि से गज की श्री योग को बहुत बड़ा शुभ और राजयोग माना जाता है जब भी गुरु और चंद्रमा की युति होती है तो ऐसे में गजकेसरी योग माना जाता है. आर्थिक रूप से मजबूती और करियर तथा सौभाग्य में वृद्धि के लिए यह योग बहुत ही शुभ माना जाता है. होली के अगले दिन गुरु वृषभ राशि में होंगे और चन्द्रमा का गोचर कन्या राशि में होगा. देवगुरु वृहस्पति अपनी पंचम दृष्टि से चन्द्रमा को देखेंगे तो मिथुन राशि के चतुर्थ भाव और मकर राशि के भाग्य भाव में गजकेशरी योग का निर्माण होगा. इन दोनों राशियों के लोगों को यह गोचर बहुत शुभ होने वाला है.
March 12, 2025, 11:10 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-holi-gajkesari-yoga-to-bring-luck-for-capricorn-and-gemini-signs-9095413.html