Last Updated:
Astro Holi Tips : होली पर बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए होलिका दहन की रात में सरसों के तेल का उबटन, होलिका की राख का उपयोग और शिवलिंग पर राख चढ़ाने जैसे उपाय करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है.

शिवलिंग पर होलिका की राख चढ़ाने से रोग दूर होते हैं
हाइलाइट्स
- होलिका दहन की रात सरसों के तेल का उबटन करें.
- होलिका की राख घर के चारों ओर डालें.
- शिवलिंग पर होलिका की राख चढ़ाने से रोग दूर होते हैं.
Astro Tips for Holi : आजकल हर एक व्यक्ति किसी न किसी बीमारी परेशानी से दिक्कतों का सामना कर रहा है. खुद के लिए भी बीमारी है या घर में किसी अन्य परिजन को कोई ऐसी बीमारी या परेशानी है, जिसका लंबे समय से इलाज चल रहा है और रोग से मुक्ति नहीं मिल पा रही है. इस बार होली में आप इन बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए होलिका दहन की रात में इन उपायों को कीजिए. जिससे आपको आरोग्य की प्राप्ति होगी. पुरानी से पुरानी बीमारी इस होली की अग्नि में जलकर भस्म हो जाएगी. आइये विस्तार से जानते हैं की होली की अग्नि से कैसे बीमारियों को दूर किया जा सकता है.
Holi 2025: होली के बाद ये 3 राशियां रखें विशेष ध्यान, कहीं राहु-केतु इनका काम ना कर दें खराब
- घर के सभी सदस्यों को सरसों के तेल का उबटन बनाकर पूरे शरीर पर मालिश करनी चाहिए. इससे जो भी मैल निकले उसे होलिका की अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से आपके ऊपर किसी भी जादू-टोने या नकारात्मक ऊर्जा का असर समाप्त होता है और आपके उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है.
- यदि घर में किसी न किसी व्यक्ति का इलाज चलता ही रहता है और कमाई का बड़ा हिस्सा बीमारियों में खर्च हो जाता है. होलिका की अग्नि की राख को होली के दिन घर के चारों ओर और दरवाजे पर डालने से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है और रोग-बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है.
- होलिका की अग्नि से बची हुई राख को माथे पर त्रिपुंड के रूप में लगाने से सभी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है एवं जीवन में खुशहाली आती है.
होली पर रोगों से मुक्ति पाने के लिए कुछ अन्य उपाय भी किया जा सकते हैं.
- होलिका की राख को शिवलिंग पर चढ़ाने से रोग और शोक दूर हो जाते हैं.
- होली की राख को ताबीज में भरकर गले या हाथ में धारण करने से नजर नहीं लगती है.
- यदि किसी सदस्य की तबीयत बार-बार खराब हो जाती है और उसे कोई भी दवा असर नहीं करती है तो होली के दिन बिना कटे हुए पान और लाल रंग के दो गुलाब के फूल और बताशे लेकर रोगी के शरीर पर 31 बार घूमर सूर्योदय से पहले किसी चौराहे पर रख दें. ऐसा करने से बीमारी धीरे-धीरे खत्म हो जाती है.
March 05, 2025, 12:13 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-effective-tips-to-stay-healthy-during-holi-know-about-these-remedy-of-holika-agni-9077913.html