Saturday, October 4, 2025
26 C
Surat

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया, अग्नि दहन के लिए केवल 1 घंटे का समय, जानें शुभ मुहूर्त


Last Updated:

Holika Dahan 2025 Muhurat Bhadra Kaal: फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को हर वर्ष होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन के लिए भद्रा काल का देखना जरूरी माना गया है क्योंकि इस काल में दहन नहीं किया जाता. ऐसा करना अशु…और पढ़ें

होलिका दहन पर रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया, जानें दहन का सही समय

होलिका दहन पर रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया

हाइलाइट्स

  • 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा.
  • होलिका दहन मुहूर्त रात 11:27 से 12:30 तक है.
  • भद्रा काल 10:35 से 11:26 तक रहेगा.

13 मार्च दिन गुरुवार को होलिका दहन किया जाएगा और अगले दिन यानी शुक्रवार को रंगों वाली होली खेली जाएगी. हर वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जा है और इस छोटी होली भी कहा जाता है. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर इस बार सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. शास्त्रों के अनुसार, होलिका दहन कभी भी भद्रा काल में नहीं करना चाहिए. इसलिए लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर पूरे दिन भद्रा का साया रहने से होलिका दहन के लिए शुभ समय क्या होगा, आइए जानते हैं…

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व
होलिका दहन का पर्व बुराई पर अच्छाई के जीत के तौर पर मनाया जाता है और हर वर्ष यह पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. कहा जाता है कि विधि पूर्वक और नियमों के साथ होलिका दहन किया जाए तो सभी चिंता व परेशानियां भी उसी अग्नि में स्वाहा हो जाती हैं और परिवार में सुख-शांति का वास होता है. इस पर्व का सभी बेसब्री से इंतजार करते हैं और दूर दूर से अपने घरों में जाते हैं. इस शुभ दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के साथ चंद्र देव की भी पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से मानसिक शांति मिलती है और धन धान्य की कभी कमी नही होती.

13 मार्च को होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा प्रारंभ – 13 मार्च, सुबह 10 बजकर 35 मिनट से
फाल्गुन पूणिमा समापन – 14 मार्च, दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक
13 मार्च को दिन और रात को पूर्णिमा तिथि होने की वजह से होलिका दहन इसी दिन किया जाएगा.

भद्रा का समय
भद्रा काल – 13 मार्च, सुबह 10 बजकर 35 मिनट से 11 बजकर 26 मिनट तक.
भद्रा की पूंछ – शाम 6 बजकर 57 मिनट से रात 8 बजकर 14 मिनट से
भद्रा का मुख – रात 8 बजकर 14 मिनट से रात 10 बजकर 22 मिनट तक
13 मार्च को चंद्रमा सिंह राशि में संचार करेंगे, जिसकी वजह से भद्रा का साया मृत्यु लोक में रहेगा. शास्त्रों के अनुसार, जब भद्रा मृत्यु लोक में होती है, तब सबसे ज्यादा हानिकारक मानी जाती है. होलिका दहन पर भद्रा करीब 12 घंटे 51 मिनट तक रहेगी.

होलिका दहन 2025 पूजा मुहूर्त
13 मार्च को होलिका दहन वाले दिन दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से दोपहर 3 बजे तक राहुकाल का समय रहेगा इसलिए इस अवधि में होली पूजन से बचें. शास्त्रों के अनुसार, राहुकाल में पूजन करना अशुभ माना गया है इसलिए होली पूजन का समय 10 बजकर 35 मिनट से 1 बजकर 29 मिनट तक रहेगा.

होलिका दहन 2025 शुभ मुहूर्त
13 मार्च को होलिका दहन वाले दिन होलिका दहन के लिए 1 घंटा 4 मिनट का समय मिलेगा. दरअसल रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा व्याप्त रहने की वजह से होलिका दहन नहीं किया जा सकेगा.
होलिका दहन मुहूर्त – रात 11 बजकर 27 मिनट से मध्य रात्रि 12 बजकर 30 मिनट तक.

homedharm

होलिका दहन पर रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया, जानें दहन का सही समय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/holika-dahan-2025-shubh-muhurat-bhadra-kaal-auspicious-time-of-holi-pujan-and-holika-dahan-9090777.html

Hot this week

Kachi Dham travel guide। पवित्र मिट्टी कैंची धाम

Last Updated:October 04, 2025, 19:45 ISTKachi Dham Travel...

Topics

Kachi Dham travel guide। पवित्र मिट्टी कैंची धाम

Last Updated:October 04, 2025, 19:45 ISTKachi Dham Travel...

One-pot Kadhi Chawal recipe। घर जैसा स्वाद वाला कढ़ी चावल

One-Pot Kadhi Chawal: कुछ व्यंजन ऐसे होते हैं...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img