Home Astrology Holika Dahan 2025 Upay: धन-संपत्ति और अच्छे स्वास्थ्य के लिए होलिका दहन...

Holika Dahan 2025 Upay: धन-संपत्ति और अच्छे स्वास्थ्य के लिए होलिका दहन पर करें ये अचूक उपाय! दुश्मनों से भी मिलेगा छुटकारा

0


Last Updated:

Holika Dahan 2025 Upay: होली का दहन सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक प्रक्रिया भी है, जो जीवन में नकारात्मकता को दूर कर सुख-शांति लाने में मदद करता है. इस दिन किए गए विशेष उपायों से स्वास्थ्य, समृद्धि,…और पढ़ें

धन-संपत्ति और अच्छे स्वास्थ्य के लिए होलिका दहन पर करें ये अचूक उपाय!

होलिका दहन के उपाय

हाइलाइट्स

  • होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
  • होली की आग में गेहूं की बालियां जलाना शुभ माना जाता है.
  • होलिका की राख से तिलक करने पर सौभाग्य मिलता है.

Holika Dahan 2025 Upay: होलिका दहन एक महत्वपूर्ण हिंदू पर्व है जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन लोग पुरानी नकारात्मक ऊर्जा, दुख और समस्याओं को जलाकर नए साल की खुशियों का स्वागत करते हैं. यह परंपरा नए संवत्सर के आगमन से पहले पुराने संवत्सर को विदा करने का संकेत देती है. होलिका दहन के पीछे प्रह्लाद और होलिका की पौराणिक कथा जुड़ी हुई है, जहां भक्त प्रह्लाद की भक्ति के आगे होलिका की शक्ति निष्फल हो गई थी. होलिका दहन के समय सही विधि और आस्था के साथ किए गए उपाय आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं, जिसके बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अनिल शर्मा.

होली दहन का महत्व
होली केवल रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लाने वाला भी माना जाता है. फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा को होने वाला होलिका दहन बुरी शक्तियों को समाप्त करने का प्रतीक है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन होली की अग्नि में अपनी समस्याओं को अर्पित करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

होली दहन की परंपरा

  • लकड़ी और उपलों से तैयार की जाती है होली.
  • होली दहन के लिए एक पेड़ की शाखा को भूमि में स्थापित किया जाता है.
  • इसके चारों ओर लकड़ी, उपले और ईंधन रखे जाते हैं.
  • इसमें छेद वाले गोबर के उपले भी जलाए जाते हैं.
  • गेंहू की बालियां और उबटन जलाना शुभ.
  • होली की आग में गेहूं की बालियां और उबटन जलाने से जीवन में खुशहाली आती है. इस राख से तिलक करने पर घर के सभी सदस्यों के लिए यह शुभदायी होता है.

होली दहन के विशेष लाभ

  • मानसिक तनाव और परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
  • शत्रुओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है.
  • आर्थिक परेशानियां दूर करने के संकेत मिलते हैं.
  • स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त होते हैं.
  • ईश्वर की कृपा प्राप्त करने का शुभ अवसर मिलता है.

होलिका दहन के दौरान विशेष उपाय

अच्छे स्वास्थ्य के लिए उपाय

  • होलिका की अग्नि में काले तिल डालें.
  • काले तिल को दाएं हाथ में लेकर तीन बार सिर के चारों ओर घुमाकर आग में डाल दें.
  • बीमारियों से बचने के लिए हरी इलायची और कपूर भी अग्नि में अर्पित करें.

धन-संपत्ति की प्राप्ति के उपाय

  • चंदन की लकड़ी का एक छोटा टुकड़ा होलिका में अर्पित करें.
  • दोनों हाथों से लकड़ी पकड़कर अग्नि में डालें और प्रार्थना करें.
  • नौकरी और बिजनेस में सफलता के लिए
  • पीली सरसों को सिर पर तीन से पांच बार घुमाकर होलिका में डालें.
  • यह उपाय रोजगार और व्यापार में आ रही परेशानियों को दूर करता है.

विवाह में आ रही अड़चनें दूर करने का उपाय: अगर विवाह नहीं हो रहा है या दांपत्य जीवन में परेशानियां हैं, तो होलिका की अग्नि में हवन सामग्री अर्पित करें. यह उपाय वैवाहिक जीवन की समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है.

तंत्र-मंत्र और बुरी नजर से बचाव के लिए
काली सरसों (राई) को सिर पर तीन या पांच बार घुमाकर होलिका में डालें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और बुरी नजर से बचाव होता है.

होलिका की राख का महत्व
होलिका दहन के बाद बची राख को घर लाना बहुत शुभ माना जाता है. इससे तिलक करने से सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है. इसे एक डिब्बी में रखकर आवश्यक कार्यों से पहले तिलक करने से सफलता मिलती है.

क्यों नवविवाहित को नहीं देखनी चाहिए होली की अग्नि?
ऐसा माना जाता है कि होली की जलती हुई अग्नि पुराने वर्ष को जलाने का प्रतीक है, जिसे जलते हुए शरीर का प्रतीक भी माना जाता है. इसलिए नवविवाहित महिलाओं को इसे देखने से बचना चाहिए.

homeastro

धन-संपत्ति और अच्छे स्वास्थ्य के लिए होलिका दहन पर करें ये अचूक उपाय!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-holika-dahan-2025-upay-for-prosperity-and-freedom-from-enemies-holika-dahan-upay-in-hindi-9081061.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version