Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Home Vastu Tips: किचन में बल्ब, मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल, ऐसे कुछ उपाय दूर करेंगे वास्तु दोष, बिना तोड़फोड़ घर में लाएं सुख-शांति!



हाइलाइट्स

वास्तु शास्त्र में हर समस्या का समाधान हैं!इन्हें अपनाकर आप जीवन में राहत पा सकते हैं.

Vastu Tips : हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर सुख-शांति और समृद्धि से भरा हो. घर में हर चीज का सही तरीके से होना और हर दिशा का ध्यान रखना जरूरी होता है ताकि नकारात्मकता से बचा जा सके. हालांकि, कई बार वास्तु दोष के कारण घर में अव्यवस्था और परेशानी आ सकती है, जो हमारी मानसिक शांति को प्रभावित करती है. ऐसे में, वास्तु दोष से निपटने के लिए घर में कुछ आसान उपाय किए जा सकते हैं, जिनसे न तो घर में कोई तोड़-फोड़ करना पड़ेगा और न ही किसी बड़े बदलाव की जरूरत होगी. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से वे 3 खास उपाय.

1. रसोई में बल्ब लगाएं
रसोई घर की दिशा को लेकर वास्तु शास्त्र में कई खास बातें बताई गई हैं. खासकर दक्षिण-पूर्व दिशा में रसोई का होना शुभ माना जाता है. इसके अलावा, रसोई में अच्छी तरह से लाइट आना भी जरूरी है. इस दिशा में बल्ब लगाना आपके घर में सकारात्मकता को बढ़ाता है. अगर आप रसोई में ट्यूबलाइट के स्थान पर बल्ब लगाते हैं तो इससे न केवल रसोई के वास्तु दोष में सुधार होता है, बल्कि घर के अन्य हिस्सों में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

2. घोड़े की नाल लगाएं
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगाना भी एक बहुत खास वास्तु उपाय है. इसे घर की सुख-शांति और समृद्धि को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. घोड़े की नाल को लाल कपड़े में लपेटकर मुख्य द्वार पर टांगने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है. यह उपाय घर में शुभ ऊर्जा लाता है और सभी प्रकार की मुश्किलों को दूर करने में मदद करता है. घोड़े की नाल को मुख्य द्वार पर इस तरह से लगाना चाहिए कि उसका मुंह ऊपर की ओर हो, ताकि यह शांति और समृद्धि को आकर्षित कर सके.

3. क्रिस्टल का उपयोग करें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह वास्तु दोष के कारण हो सकता है. अगर यह दोष दूर न किया जाए तो यह परिवार के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति पर बुरा असर डाल सकता है. क्रिस्टल का उपयोग एक प्रभावी तरीका हो सकता है, क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा को कम करने में मदद करता है. आप अपने घर में क्रिस्टल की माला या पत्थर रख सकते हैं. ये आपके घर की ऊर्जा को संतुलित रखने में सहायक होते हैं और घर में शांति का माहौल बनाते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-home-vastu-upay-how-to-remove-vastu-defects-in-house-without-any-structural-damage-3-tips-to-get-rid-of-problems-8942542.html

Hot this week

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...

Topics

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img