एक से ज्यादा घड़ी रखना ठीक है या नहीं?
कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि क्या घर में एक से ज्यादा घड़ी रखना सही है? इसका जवाब सीधा है—हाँ, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. अगर सभी घड़ियां एक जैसा सही समय दिखा रही हैं और अच्छी स्थिति में हैं, तो कोई समस्या नहीं है. लेकिन अगर कोई घड़ी रुकी हुई है, या अलग-अलग समय दिखा रही है, तो यह मानसिक तनाव और रुकावट का कारण बन सकती है.
घड़ी की दिशा का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना चाहिए. वास्तु जानकारों के अनुसार:
उत्तर दिशा: इसे सबसे शुभ माना जाता है. यह दिशा तरक्की और धन से जुड़ी होती है.
पूर्व दिशा: यह दिशा शिक्षा और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देती है.
पश्चिम दिशा: यह घर में स्थिरता और शांति बनाए रखती है.
दक्षिण दिशा: इस दिशा में घड़ी लगाना टालना चाहिए, क्योंकि यह अशुभ मानी जाती है.
कितनी घड़ियां होनी चाहिए?
घड़ियों की संख्या को लेकर कोई सख्त नियम नहीं है, लेकिन जरूरत से ज्यादा घड़ियां रखने से बचना चाहिए. हर कमरे में एक घड़ी रखना ठीक है, लेकिन बस यह देखना जरूरी है कि वह सही दिशा में लगी हो और समय पर चल रही हो. ज्यादा घड़ियां घर के लोगों को भ्रमित कर सकती हैं और इससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-tips-for-multiple-clocks-at-home-ghar-me-ek-se-adhik-ghadi-hona-shubh-ya-ashubh-ws-ekl-9635047.html