Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

How many clocks to keep at home। घर में कितनी घड़ियां रखना शुभ


Vastu Tips For Multiple Clocks : वास्तु शास्त्र सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि ऐसा ज्ञान है जो हमारे जीवन को बेहतर बनाने में मदद करता है. चाहे घर बनाना हो या उसे सजाना, वास्तु की बातों को अगर नजरअंदाज किया जाए, तो जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं. कई बार हम सोचते हैं कि कोई छोटी सी चीज क्या असर डालेगी, लेकिन वास्तु के मुताबिक घर में रखी घड़ी भी हमारी सोच, माहौल और तरक्की पर असर डाल सकती है. आजकल हर कमरे में घड़ी होना आम बात है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इसकी दिशा, स्थिति और संख्या से भी घर की पॉजिटिव एनर्जी जुड़ी हो सकती है? इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

एक से ज्यादा घड़ी रखना ठीक है या नहीं?
कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि क्या घर में एक से ज्यादा घड़ी रखना सही है? इसका जवाब सीधा है—हाँ, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. अगर सभी घड़ियां एक जैसा सही समय दिखा रही हैं और अच्छी स्थिति में हैं, तो कोई समस्या नहीं है. लेकिन अगर कोई घड़ी रुकी हुई है, या अलग-अलग समय दिखा रही है, तो यह मानसिक तनाव और रुकावट का कारण बन सकती है.

कौन सी दिशा में लगानी चाहिए घड़ी?
घड़ी की दिशा का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना चाहिए. वास्तु जानकारों के अनुसार:
उत्तर दिशा: इसे सबसे शुभ माना जाता है. यह दिशा तरक्की और धन से जुड़ी होती है.
पूर्व दिशा: यह दिशा शिक्षा और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देती है.
पश्चिम दिशा: यह घर में स्थिरता और शांति बनाए रखती है.
दक्षिण दिशा: इस दिशा में घड़ी लगाना टालना चाहिए, क्योंकि यह अशुभ मानी जाती है.

कितनी घड़ियां होनी चाहिए?
घड़ियों की संख्या को लेकर कोई सख्त नियम नहीं है, लेकिन जरूरत से ज्यादा घड़ियां रखने से बचना चाहिए. हर कमरे में एक घड़ी रखना ठीक है, लेकिन बस यह देखना जरूरी है कि वह सही दिशा में लगी हो और समय पर चल रही हो. ज्यादा घड़ियां घर के लोगों को भ्रमित कर सकती हैं और इससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-tips-for-multiple-clocks-at-home-ghar-me-ek-se-adhik-ghadi-hona-shubh-ya-ashubh-ws-ekl-9635047.html

Hot this week

Navratri 2025: नवरात्र में करें इस मंत्र का जाप, मिलेगा सौभाग्य, खत्म होगी विपत्ति

शारदीय नवरात्रि चल रही है दुर्गा मंदिरों में...

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img