Tuesday, September 10, 2024
25.9 C
Surat

If this planet is strong in the horoscope, then it makes the person successful and a great player. Know which planet to strengthen.


नर्मदापुरम: खेल यानि स्पोर्ट्स में जो लोग रूचि रखते हैं.वे लोग जो खेल को ही अपना करियर बनाना चाहते हैं. ऐसे लोगों को क्या इस क्षेत्र में सफलता मिलेगी या नहीं इसका पता ज्योतिष से भी लगाया जा सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज ने Bharat.one से कहा कि जो लोग इन ग्रहों की चाल को समझ लेते हैं. वे कठिन से कठिन परिस्थितियों से भी नहीं घबराते हैं.

आने वाले समय में उन पर विजय प्राप्त करते हैं. लेकिन सफलता में भाग्य यानि किस्मत का भी अहम योगदान होता है. ग्रह कहीं न कहीं किस्मत को प्रभावित करते हैं. 26 जुलाई से ओलंपिक गेम्स की शुरूआत हो चुकी है. इस बार के ओलंपिक गेम पेरिस में हो रहे हैं. ओलंपिक में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी ने भाग लिया हैं. ज्योतिष में खेलों का संबंध मंगल ग्रह से बताया गया है.

ग्रह का संबंध
ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को विशेष ग्रह माना गया है. जो मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी है. मंगल मकर राशि में उच्च का तो कर्क राशि में नीच का माना गया है. सूर्य, चंद्रमा, बृहस्पति ग्रह से मंगल की मित्रता है. बुध से इसकी शत्रुता, शनि और शुक्र से समभाव रखता है. इसके अतिरिक्त कर्क, सिंह, धनु और मीन राशि में यह मित्र गृह और मिथुन तथा कन्या राशि में ये शत्रु गृह बन जाता है. ज्योतिष ग्रंथों में मंगल ग्रह को साहस, ऊर्जा का कारक माना गया है. इसके साथ ही मंगल को युद्ध का देवता भी कहा जाता है.

राहु केतु का योगदान
कुंडली में 5वां भाव का संबंध खेलों से है. लेकिन लग्न और लग्नेश का शुभ होना भी अत्यंत जरूरी है. इसके साथ ही शुक्र का बलवान होना भी व्यक्ति को बेहतरीन खिलाड़ी बनाता है. राहु-केतु जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का कारक है. यदि कुंडली में इन ग्रहों की स्थिति शुभ व बलशाली है तो व्यक्ति सफल खिलाड़ी बनता है. इसके साथ ही राष्ट्र का नाम भी रोशन करने वाला होता है. मंगल ग्रह वृषभ और तुला लग्न वालों के लिए मारक माना गया है. मंगल ग्रह जहां पराक्रम का कारक है. वहीं शुक्र सुखों का कारक है. इसके साथ विदेश यात्रा के लिए राहु केतु की स्थिति तथा कुंडली का 12 वां भाव अवश्य देखना चाहिए.

FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 20:36 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/hoshangabad-planet-strong-horoscope-makes-person-successful-great-player-know-which-planet-strengthen-8555562.html

Hot this week

बनने से पहले बिगड़ जाते हैं काम? तो शनिदेव के इस मंदिर में करें पूजा, आ जाएंगे अच्छे दिन!  

विकल्प कुदेशिया/बरेली: नाथ नगरी बरेली भक्तों के लिए...

Parivartini Ekadashi 2024: कब है परिवर्तिनी एकादशी? अयोध्या के ज्योतिषी से जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व

अयोध्या: हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img