Sunday, November 2, 2025
30 C
Surat

Ind W vs SA W Final 2025: विश्व कप फाइनल भारत जीतेगा या साउथ अफ्रीका? महामुकाबले ने बढ़ाई धड़कनें, पढ़िए ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी


Ind W vs SA W World Cup Final 2025: विश्व कप 2025 में भारत और साउथ अफ्रीका के फाइनल मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार था. वर्ल्ड कप क्रिकेट का यह फाइनल मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) नवी मुंबई में आज यानी 02 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों महिला टीमों में कई ऐसी धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं, जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ सकती हैं. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पूरी तैयारी के साथ अपनी टीम उतारेंगी. इस पूरे टूर्नामेंट में जेमिमा रोड्रिगेज, स्मृति मंधाना और खुद कप्तान हरमनप्रीत का बल्ला खूब चला है. वहीं, गेंदबाजी में क्रांति गौड़, अमनजोत और राधा यादव भी धमाकेदार फॉर्म में नजर आई हैं. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज साउथ अफ्रीका की कैप्टन लौरा वोल्वार्ड्ट ने अपनी टीम की ताकत साबित की है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन दमदार रहा है, जबकि साउथ अफ्रीका ने आखिरी वक्त पर फाइनल का टिकट पक्का किया. इन दोनों टीमों के मैच को लेकर न सिर्फ स्टेडियम बल्कि घरों के टीवी सेट तक लोगों का उत्साह देखने को मिलेगा. ज्योतिष जगत की मानें तो महिला विश्व कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर ग्रह-नक्षत्रों का भी असर हो सकता है. मैच जितना रोचक, उतना ही चुनौती पूर्ण हो सकता है. खुशी की बात यह है कि टीम इंडिया पर इसका अनुकूल असर दिखाई दे रहा है.

आज दुनिया को मिलेगा एक नया चैंपियन

बता दें कि, आत्मविश्वास से लबरेज भारत की बेटियां आज जब वनडे विश्व कप के फाइनल में मैदान पर उतरेंगी तो उसका लक्ष्य पहली बार खिताब जीतने का होगा. उनके सामने चुनौती आसान नहीं होगी, क्योंकि उसका मुकाबला पहली बार फाइनल में पहुंची और शानदार फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम से है. दोनों टीमें इस ऐतिहासिक मुकाबले में जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ उतरेंगी, जहां दुनिया को एक नया विश्व चैंपियन मिलने वाला है.

महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में ग्रहों का संकेत

नोएडा के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि, आज 02 नवंबर 2025 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप का फाइनल मैच होगा. भारतीय समय के अनुसार दिन के 3:00 बजे से यह मैच आरंभ होगा. इसलिए अगर 3:00 की कुंडली के अनुसार देखा जाए तो उस समय कुंभ लग्न और दूसरे भाव में शनि चंद्र की युति बन रही है. जोकि, मैच में उतार-चढ़ाव का कारक बन सकता है. दोनों टीमों के खिलाड़ी संघर्ष करते दिखाई देंगे. इसलिए यह मैच कई जगहों पर दोनों देशों के लिए सांस रोकने वाला हो सकता है. लेकिन, अंतत: जीत भारत की होती हुई दिखाई दे रही है. क्योंकि, जिस समय मैच शुरू हो रहा है उस समय उच्च का गुरु छठे भाव में और मंगल-बुध दशम भाव में विराजमान हैं, जोकि विरोधियों पर विजय दिलाने का का संकेत दे रहे हैं.

बल्ले से रन और गेंदबाजी से विकेट बटोरेंगी दीप्ती

ऑलराउंडर दीप्ती बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करती हैं. आज उनका प्रदर्शन शानदार दिख रहा है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, दीप्ती के चेहरे पर मंगल का प्रभाव प्रबल है. बता दें कि, आज मंगल दशम भाव में अपनी ही प्रिय राशि वृश्चिक में विराजमान रहेगा. इसके कारण आज उनका दिन रहेगा और बैट-बॉल में अपना बेहतर दम दिखाएंगी. वहीं, स्मृति मंधाना का दबदबा भी कायम होता दिख रहा है. क्योंकि, गुरु का छठवें भाव में रहना स्मृति अपने विरोधियों का आत्मविश्वास तोड़ने वाला प्रदर्शन करेंगी.

जेमिमा-हरमन में भ्रम की स्थिति घातक

भारत के लिए सेमीफाइनल की नायिका रहीं जेमिमा रोड्रिग्स और खुद कप्तान हरमनप्रीत कौर से दर्शक फाइनल में भी वैसी ही उम्मीद करेंगे. लेकिन, आपको बता दें कि, इन दोनों खिलाड़ियों की जल्दबाजी घातक साबित हो सकती है. ज्योतिविदों की मानें तो, मैच के आरंभ में लग्न कुंडली में प्रथम भाव में राहु होने के कारण जेमिमा और हरमन दोनों के अंदर अतिआत्मविश्वास और भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है. इसके चलते वे जल्दबाजी कर सकती हैं. हालांकि, मैच शुरू के समय द्वतीय भाव में शनि-चंद्र विश्व योग का निर्माण कर रहे हैं, जिससे मैच में अवरोध उत्पन्न होने की आशंकाएं बढ़ जाती हैं. लेकिन, मैच शुरू होने में अगर देरी होती है तो ग्रह और परिस्थितियां बदल सकती हैं.

विरोधियों को छकाएगी क्रांति-रेणुका की स्पिन

विश्व कप में भारत की सबसे बड़ी चुनौती गेंदबाजी रही है. टीम को अपने स्पिनरों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी स्पिन के सामने संघर्ष करती दिखी है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, क्रांति गौड़ और रेणुका सिंह की स्पिन आज रंग में दिखाई दे रही है. बता दें कि, ये दोनों ही खिलाड़ी राहु प्रधान हैं. जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि, मैच के प्रारंभ में राहु विराजमान हैं, जोकि इन दोनों खिलाड़ियों को बल देते दिखाई दे रहे हैं.

ऊंचाई पर दक्षिण अफ्रीका का आत्मविश्वास

विश्व कप में साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को करारी शिकस्त दे चुकी है. खुद कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने इंग्लैंड के विरुद्ध रिकार्ड 169 रन की पारी खेली थी. हालांकि, भारत के सामने कैप्टन लौरा के निर्णय विफल होते दिखाई दे रहे हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, मैच आरंभ के लग्न कुंडली में सप्तम भाव में केतु एवं नवम भाव नीच का सूर्य होने के कारण आज कैप्टन लौरा की स्थिति डगमगाती दिखेगी. इसके साथ ही उनके निर्णयों में भी बदलाव दिख सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-india-women-vs-south-africa-women-cricket-world-cup-2025-final-match-which-team-will-winner-astrologers-prediction-ws-kln-9805585.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img