Sunday, November 9, 2025
23 C
Surat

Indian all rounder Deepti Sharma visited Mahakal Baba after icc women world cup victory 2025 | वर्ल्ड कप की जीत के बाद महाकाल की शरण में पहुंची दीप्ति शर्माधर्


Last Updated:

वूमेन वर्ल्ड क्रिकेट कप 2025 की जीत के बाद भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं और वे भस्म आरती में शामिल भी हुईं. भारतीय दल ने टूर्नामेंट के बीच महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया था.

जीत के बाद महाकाल की शरण में पहुंची दीप्ति शर्मा, भस्म आरती में हुईं शामिल

Deepti Sharma Mahakaleshwar Jyotirlinga Mandir: वूमेन वर्ल्ड क्रिकेट कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा रविवार को आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं. इस दौरान वह सुबह पवित्र भस्म आरती में शामिल हुईं.जब टीम इंडिया विश्व कप में लगातार मुकाबले हार रही थी, तो भारतीय दल ने टूर्नामेंट के बीच महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया था. उस दौरान खिलाड़ियों ने भस्म आरती में शामिल होने के बाद नंदी हॉल में प्रार्थना की थी. इसके बाद टीम सेमीफाइनल में पहुंची, जहां ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने के बाद फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया.

आध्यात्मिक रूप से शक्तिशाली अनुष्ठान
महाकालेश्वर में भस्म आरती को आध्यात्मिक रूप से शक्तिशाली अनुष्ठान माना जाता है, जो सुबह के समय किया जाता है. भक्तों के लिए इसका गहरा महत्व है, जो इसे एक पवित्र और रहस्यमय वातावरण में भगवान महाकाल के दिव्य रूप के दर्शन करने का एक दुर्लभ अवसर मानते हैं. दीप्ति शर्मा ने नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मैच में 58 रन की पारी खेलने के बाद गेंद से भी अपना जलवा बिखेरा था. उन्होंने 9.3 ओवरों में 39 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे.

दीप्ति शर्मा – प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. इस खिताब को जीतने के बाद उन्होंने कहा था कि सच कहूं तो, यह एक सपने जैसा लग रहा है. बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं विश्व कप फाइनल में इस तरह योगदान दे सकी. हमने हमेशा सोचा है कि हम हर मैच से मिली सीख का उपयोग कैसे कर सकते हैं. एक टीम के रूप में, हम बहुत खुश हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं जिस भी डिपार्टमेंट में होती हूं या जिस भी स्थिति में होती हूं, उसका हमेशा आनंद लेती हूं. मैं परिस्थिति के अनुसार खेलना चाहती थी. मुझे बहुत मजा आया. एक मंच के रूप में, एक ऑलराउंडर के रूप में प्रदर्शन करने से ज्यादा अद्भुत एहसास और क्या हो सकता है.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/indian-all-rounder-deepti-sharma-visited-mahakal-baba-after-icc-women-world-cup-victory-2025-ws-kl-9834377.html

Hot this week

Topics

Aaj Ka Tarot Rashifal 10 November 2025 Monday | Tarot card horoscope today mesh to meen rashi । आज का टैरो राशिफल, 10 नवंबर...

मेष (फ़ाइव ऑफ़ कप्स)(Aries Tarot Rashifal) गणेशजी कहते हैं...

Muzaffarpur lakhpati pakodewala Sanjay Ji ke thele ka secret masala earning secret

Last Updated:November 09, 2025, 19:14 ISTStreet Food: मुजफ्फरपुर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img