जितिया व्रत की सही तारीख
दृक पंचांग के अनुसार, इस साल 14 सितंबर रविवार को सुबह 5:04 बजे आश्विन कृष्ण अष्टमी तिथि का शुभारंभ हो रहा है और यह 15 सितंबर सोमवार को 03:06 एएम तक मान्य है.
संतान के लिए रखते हैं जितिया व्रत
ज्योतिषाचार्य पाण्डेय का कहना है कि माताएं अपनी संतान की सुरक्षा, आरोग्य और सुखी जीवन के लिए जितिया व्रत रखती हैं. जितिया व्रत में माताओं को अन्न, जल, फल आदि का सेवन नहीं करना होता है. जितिया एक कठिन व्रत है क्योंकि इसे निर्जला रखा जाता है. जितिया व्रत में गंधर्व राजा जीमूतवाहन की पूजा करने की परंपरा है.
जितिया शुभ मुहूर्त
जितिया व्रत में पूजा सुबह और प्रदोष काल में होती है. सुबह की पूजा रवि योग में कर लें और 14 सितंबर को सूर्यास्त 06:27 पी एम पर होगा. उसके बाद से प्रदोष काल शुरू होगा. ऐसे में 06:27 पी एम के बाद प्रदोष काल वाली पूजा करें. उस दिन अभिजीत मुहूर्त 11:52 ए एम से 12:41 पी एम तक है.
जितिया व्रत का पारण समय
जितिया व्रत का पारण 15 सितंबर को किया जाएगा. माताएं पारण वाले दिन सुबह में स्नान के बाद पूजा पाठ कर लें. सूर्योदय के पश्चात यानि 06:06 ए एम के बाद पारण करके व्रत को पूरा करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/jitiya-2025-date-14-or-15-september-shubh-muhurat-ravi-yoga-jivitputrika-vrat-importance-ws-e-9612275.html